Deoghar News : जनता दरबार में डीसी ने ऑन द स्पॉट कई समस्याओं का किया समाधान

समाहरणालय में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने गुरुवार को जनता दरबार का आयोजन किया. इस दौरान डीसी ने जनता दरबार में जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे लोगों की समस्याओं को सुना.

By AMARNATH PODDAR | June 19, 2025 8:19 PM

संवाददाता, देवघर : समाहरणालय में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने गुरुवार को जनता दरबार का आयोजन किया. इस दौरान डीसी ने जनता दरबार में जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे लोगों की समस्याओं को सुना. जनता दरबार में भू-अर्जन व मुआवजा भुगतान से संबंधित, अनुकम्पा, बिजली बिल माफी, फसल बीमा योजना, भू-राजस्व, पेंशन, सेविका की नियुक्ति, स्कूलों में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति से जुड़े मामलों को डीसी के समक्ष रखा गया. डीसी ने एक-एक कर लोगों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान कई समस्याओं का समाधान ऑन द स्पॉट किया गया. साथ ही शेष समस्याओं पर आश्वासन दिया गया कि शिकायतों की जांच कराते हुए जल्द से जल्द सभी का समाधान किया जायेगा. समस्याओं को सुनने के बाद डीसी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़े शब्दों में निर्देश दिया कि सभी आवेदनों का भौतिक जांच करते हुए समाधान जल्द से जल्द करें. साथ ही कहा गया कि शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करें. इस मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी ओम प्रियदर्शी सहित अन्य पदाधिकारी आदि थे. हाइलाइट्स जनता की समस्याओं का समाधान को लेकर डीसी ने अधिकारियों को दिये निर्देश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है