आयुष जांच शिविर में आज कराया जायेगा योगाभ्यास
आयुष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
देवीपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित हटिया परिसर में बुधवार को जिला आयुष स्वास्थ्य समिति देवघर की ओर से जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर जगदीश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में दो दिवसीय नि: शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर डाक्टरों ने दर्जनों लोगों का स्वास्थ्य जांच कर निः शुल्क दवा दी. वहीं, डॉ इंद्रदीप कुमार नटराज ने बताया कि नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर गुरुवार तक चलेगा. इस दौरान बीपी, थायराइड, शुगर आदि की जांच कर दवाइयां दी गयी. वहीं, योग शिक्षक अनुज कुमार त्यागी एवं उमाशंकर प्रसाद यादव ने मौके पर बीमारियों के अनुसार अलग-अलग योगाभ्यास कराया.कहा कि गुरुवार को देवीपुर के हटिया में ही वयोवृद्ध शिविर लगेगा. मौके पर डॉ दिवाकर बरनवाल, अमन आर्य, राजेश कुमार, योग शिक्षक, सहिया व ग्रामीणों मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
