झामुमो कार्यकर्ताओं ने गुरुजी को दी श्रद्धांजलि
पालोजोरी ब्लॉक व झामुमो कार्यालय में आयोजन
पालोजोरी. ब्लॉक व झामुमो कार्यालय में मंगलवार को जनप्रतिनिधि व झामुमो कार्यकर्ताओं ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर प्रखंड मुख्यालय के सामने प्रमुख उषा किरण मरांडी की अगुवाई में मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व ग्रामीणों ने शिबू सोरेन के तस्वीर पर पुष्प चढ़ा कर उन्हें नमन किया. प्रमुख ने कहा कि झारखंड के पुरोधा, झारखंड आंदोलन के महानायक, पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद स्वर्गीय शिबू सोरेन के योगदान को हम कभी भुला नहीं सकते. इस अवसर दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति की कामना की. वहीं, झामुमो प्रखंड कार्यालय में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. मौके पर प्रमुख उषा किरण मरांडी, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष बलराम मंडल के अलावे झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल रहीम, मुखिया नौसाद हक, पंसस उत्तम राय, मुस्तफा अंसारी, शंकर टुडू, सोनालाल मुर्मू, कयुम अंसारी, फिरोज अंसारी, जमेला बीबी, सुंदर मंडल, महताब अंसारी, अनवर अलम, भवेश दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
