नये साल में बाबा मंदिर में डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण, शीघ्रदर्शनम कूपन से लाखों की आमदनी

नये साल के पहले दिन देवघर के बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ पर जलार्पण कर उनसे आशीर्वाद लिया. साल के पहले दिन शीघ्रदर्शनम कूपन से करीब 33 लाख की आमदनी हुई .

By Samir Ranjan | January 2, 2023 11:02 AM

Jharkhand News: देवघर पहुंचे पर्यटकों समेत स्थानीय लोगों ने बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना कर नये साल की शुरुआत की. नये साल के पहले दिन बाबा मंदिर में जलार्पण करने आये भक्तों की काफी भीड़ देखी गयी तथा सामान्य कतार करीब तीन किमी दूर बीएड कॉलेज तक पहुंच गयी. आम से लेकर खास लोगों ने कतार में लगकर पूजा की. वहीं, शीघ्रदर्शनम कूपन लेकर जलार्पण करने आये भक्तों की कतार लंबी नहीं हो, इसके लिए मंदिर प्रशासन ने स्लॉट के अनुसार कूपन जारी किया. इस दौरान मंदिर का पट रात सवा आठ बजे बंद हुआ तथा पट बंद होने तक कुल 1,54,808 लोगों ने जलार्पण किया.

सरदार पंडा ने की सरकारी पूजा

बाबा मंदिर में जलार्पण करने आये भक्तों की कतार शनिवार रात करीब पौने बारह बजे से ही लगनी शुरू हो गयी थी. नये साल पर मंदिर का पट तय समय सुबह 03:05 बजे खोला गया. मां काली मंदिर के बाद बाबा भोलेनाथ पर पुरोहित समाज की ओर से कांचा जल पूजा की गयी. इसके बाद पुजारी गुड्डू श्रृंगारी ने बाबा को फूलेल अर्पित किया तथा सरदार पंडा श्रीश्री गुलाब नंद ओझा ने षोड्शोपचार विधि से बाबा बैद्यनाथ की सरकारी पूजा की. वहीं सुबह चार बजे से आम भक्तों के लिए स्पर्श पूजा शुरू करायी गयी. दिन चढ़ने के साथ बढ़ती गयी भीड़ : साल के पहले दिन अहले सुबह चार बजे आम भक्तों की कतार पंडित शिवराम झा चौक के पार मत्स्य विभाग तक पहुंच गयी. वहीं सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक भीड़ बढ़ती चली गयी और कतार तिवारी चौक के पार आरके मिशन विद्यापीठ होते हुए बीएड कॉलेज के मुख्य द्वार तक पहुंच गयी. दोपहर तीन बजे के बाद से भीड़ में कमी आने लगे और रात सवा आठ बजे जलार्पण बंद हुआ .

शीघ्रदर्शनम से 32.96 लाख रुपये की हुई आमदनी

साल के पहले दिन भक्तों को सुविधा प्रदान करने के लिए सुबह छह बजे से शाम सात बजे तक शीघ्र दर्शनम कूपन जारी किया गया. हर एक घंटे के स्लॉट में प्रति व्यक्ति पांच सौ रुपये की दर से कुल 6592 कूपन जारी किये गये. इन कूपन के जरिये भक्तों को बाबा मंदिर प्रशासनिक भवन से मंदिर के गर्भगृह तक भेजने की व्यवस्था जारी रही. कूपन से मंदिर को कुल 32,96,000 की आमदनी हुई.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast News: 5 जनवरी तक छाये रहेंगे बादल, कुहासे से नहीं मिलेगी राहत, देखें Pics

डीसी ने लिया व्यवस्था का जायजा, अधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश

नये साल के पहले दिन बाबा मंदिर में बिहार, बंगाल, यूपी समेत झारखंड के विभिन्न जिलों के लोग भारी संख्या में पहुंचे. इस कारण सुबह से लेकर देर शाम तक लोगों की कतार लगी रही. भीड़ को देखते हुए डीसी मंजूनाथ भजंत्री बाबा मंदिर पहुंचे तथा विधि व्यवस्था व श्रद्धालुओं की सुविधाओं का निरीक्षण कर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये. इसके अलावा डीसी ने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. उन्होंने मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों में की गयी व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि मंदिर के आसपास के क्षेत्रों को थर्मोकोल और प्लास्टिक मुक्त बनाने की गति सही दिशा में जा रही है. आवश्यकता है दिन-प्रतिदिन इसे और बेहतर करते हुए वैकल्पिक सामान के उपयोग को बढ़ायें. मंदिर में पॉलिथीन व थर्मोकॉल की जगह दोना पत्तल, मिट्टी, बांस की डलिया का उपयोग करने के अलावा अतिक्रमण मुक्त बनाये रखने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. वहीं, जेएसएलपीएस की दीदियों द्वारा संचालित अस्थायी स्टाॅल का निरीक्षण करते हुए दीदियों से बातचीत की.

Next Article

Exit mobile version