सारठ: कपसा व पिंडारी में चलाया गया साइबर जागरुकता अभियान
एसपी के निर्देश पर सारठ एसडीपीओ ने लोगों को किया जागरूक
सारठ. एसपी देवघर के निर्देश पर सारठ एसडीपीओ रंजीत लकड़ा के नेतृत्व में बुधवार को साइबर क्राइम को रोकने के लिए विशेष जागरुकता अभियान चलाया. इस दौरान क्षेत्र के कपसा व पिंडारी गांव में पहुंचे और पंचायत प्रतिनिधियों, ग्रामीणों व महिलाओं से मिलकर उन्हें साइबर अपराध को रोकने में सहयोग करने की बात की. मौके पर एसडीपीओ लकड़ा ने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य साइबर अपराध के दलदल में फंसे लोगों को साइबर अपराध के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करना और उन्हें मुख्य धारा में वापस लाना है. बताया कि मोबाइल व इंटरनेट का गलत तरीके से उपयोग करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. इससे केवल व्यक्तिगत नुकसान नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए खतरा पैदा करता है. कहा कि लोग नजर रखे कि गांव का कोई भी व्यक्ति साइबर अपराध में शामिल ना हो और यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई कराने की बात करें. कहा कि गलत तरीके से अर्जित संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई भी की जा सकती है. साथ ही पुलिस इंसपेक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि वह अपने परिवार व पड़ोसियों को भी साइबर सुरक्षा और इंटरनेट के सही उपयोग के बारे में जागरूक करें. उन्होंने बताया कि साइबर अपराध के कारण ऑनलाइन धोखाधड़ी, वित्तीय नुकसान और समाज में अव्यवस्था बढ़ सकती है. इसीलिए जिम्मेदार तरीके से इंटरनेट और डिजिटल उपकरणों का उपयोग करना चाहिए. इस अवसर पर पुलिस दल ने ग्रामीणों से उनके सवाल और समस्याओं को भी सुना और उनका समाधान किया. मौके पर सारठ थाना प्रभारी दीपक कुमार साह, मुखिया प्रतिनिधि अब्दुल मियां, फुरकान अंसारी, समाउंन अंसारी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. हाइलाट्स: देवघर एसपी के निर्देश पर सारठ एसडीपीओ ने लोगों को किया जागरूक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
