हनवारा में सरकारी चावल लदे दो वाहन पकड़ाया, गोदाम हुआ सील

हनवारा में अवैध एफसीआइ चावल लदे दो वाहन को अधिकारियों ने पकडा

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2025 9:37 PM

हनवारा. थाना क्षेत्र के बैरिया गांव के पास स्थित एक धान गोदाम में मंगलवार को प्रशासनिक टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की. महागामा बीडीओ सोनाराम हांसदा, सीओ खगेन महतो और एमओ संजीव कुमार के नेतृत्व में की गयी. छापेमारी में एक ट्रक (जेएच 10डीबी 7238) से भारी मात्रा एफसीआई चावल बरामद किया है. इसके अलावा गोदाम के समीप खड़ी एक पिकअप वैन (बीआर 51जीए 1584) में भी चावल लदा मिला. अधिकारियों ने दोनों वाहनों को जब्त कर हनवारा थाना को सुपुर्द कर दिया. इस दौरान गोदाम संचालक घनश्याम साह मौके से फरार हो गया. अधिकारियों ने गोदाम संचालक के पहुंचने का काफी देर तक इंतजार किया, लेकिन उसके नहीं लौटने पर दोनों वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी. सूचना के बाद महागामा एसडीओ आलोक वरण केसरी के निर्देश पर अधिकारियों ने गोदाम को सील कर पुलिस बल तैनात कर दिया. इसकी सूचना फैलते ही क्षेत्र के अन्य गोदाम संचालकों में हड़कंप मच गया. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि खाद्यान्न की अवैध कालाबाजारी और अनुचित भंडारण के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.

क्या कहते है अधिकारी

जब्त किये गये चावल सरकारी योजना के तहत लाभुकों को मिलने वाला चावल प्रतीत हो रहा है. एफसीआई चावल के अवैध भंडारण तथा परिवहन की आशंका है. इस पूरे प्रकरण की जांच होगी. जांच के बाद गोदाम संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

– संजीव कुमार,

एमओ, महागामा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है