Deoghar news : बीएड पाठ्यक्रम में हुई शुल्क बढ़ोतरी के खिलाफ एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन

देवघर जिले में बीएड फीस बढ़ोतरी को लेकर एनएसयूआइ ने विरोध दर्ज कराया है. सोमवार को जिलाअध्यक्ष रवि वर्मा ने सत्संग व देवघर कॉलेज के प्राचार्य के माध्यम से कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा.

By AJAY KUMAR YADAV | September 15, 2025 7:08 PM

वरीय संवाददाता, देवघर. देवघर जिले में बीएड फीस बढ़ोतरी को लेकर राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) ने विरोध दर्ज कराया है. सोमवार को जिला अध्यक्ष रवि वर्मा के नेतृत्व में संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने एएस कॉलेज, देवघर के प्राचार्य डॉ. टीपी सिंह के माध्यम से सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. कुनुल कंदीर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में जिलाध्यक्ष रवि वर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने हाल ही में नोटिफिकेशन जारी कर बीएड पाठ्यक्रम की फीस 88 हजार से बढ़ाकर एक लाख 30 हजार रुपये कर दी है, जो छात्रहित में न्यायोचित नहीं है. उन्होंने कहा कि इतनी अधिक फीस से विशेषकर आर्थिक रूप से कमजोर तबके के छात्रों के लिए बीएड की पढ़ाई भारी हो जायेगी. यह बढ़ोतरी शिक्षा के मूल उद्देश्य के खिलाफ है और छात्रों की पढ़ाई के सपनों पर प्रतिकूल असर डालेगी . एनएसयूआई ने मांग की है कि बीएड की बढ़ाई गयी फीस को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाये. अन्यथा मजबूर होकर संगठन को चरणबद्ध आंदोलन, धरना-प्रदर्शन का रास्ता अपनाना पड़ेगा. अध्यक्ष ने कहा कि छात्र हितों की रक्षा के लिए एनएसयूआई हमेशा प्रतिबद्ध रहा है और आगे भी रहेगा. मौके पर जिला उपाध्यक्ष सैफ दानिश, नगर अध्यक्ष आदर्श केशरी, कॉलेज अध्यक्ष आशीष कुमार, जिला महासचिव मनीष कुमार, सचिव अभिषेक बरनवाल, अंकित कुमार, रिशु शर्मा, सूरज कुमार, अनिरुद्ध कुमार,अबरार आलम, मयंक कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है