Deoghar news : बाबा मंदिर का पट अब साढ़े चार बजे हो जायेगा बंद, आदेश जारी

बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा और व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन ने नया आदेश जारी किया है. अब मंदिर का पट हर दिन साढ़े चार बजे निश्चित समय पर बंद होगा.

By Sanjeev Mishra | October 28, 2025 7:16 PM

संवाददाता, देवघर . बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा और व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन ने नया आदेश जारी किया है. अब मंदिर का पट हर दिन निश्चित समय पर बंद होगा, जो कि साढ़े चार बजे तक होगा. पहले यह समय कभी छह बजे तो कभी रात आठ बजे तक होता था, लेकिन अब इस पर स्थिरता लायी गयी है. मंदिर प्रशासन ने इस आदेश को मंदिर के सभी मुख्य दरवाजों पर सूचना के रूप में चिपका दिया है. इस आदेश के तहत बाबा मंदिर का पट हर हाल में साढ़े चार बजे तक बंद कर दिया जायेगा. आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यह व्यवस्था अगले आदेश तक लागू रहेगी. बाबा मंदिर के सहायक प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि यह कदम पुरोहित समाज की डिमांड पर उठाया गया है, ताकि मंदिर के पट बंद होने का समय सुनिश्चित किया जा सके. इसके अलावा, मंदिर परिसर के फुट ओवरब्रिज से इंट्री के बारे में भी स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. यदि क्यू कॉम्प्लेक्स में श्रद्धालुओं की लंबी कतार होगी, तो इंट्री दो बजे तक ही अनुमति दी जायेगी. इसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि मंदिर का पट साढ़े चार बजे तक बंद हो सके. यह कदम मंदिर की व्यवस्था को और भी सुसंगत बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है, ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के दर्शन कर सकें और मंदिर का संचालन प्रभावी रूप से हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है