Deoghar news : नवजातों को सुरक्षित जीवन की शुरुआत देने का लिया संकल्प

जिले में नवजात शिशु सप्ताह की शुरुआत स्वास्थ्य विभाग ने की है. एसीएमओ ने जन्म के तुरंत बाद होने वाली देखभाल और अन्य व्यवस्थाओं के बारे में बताया. इस दौरान जिले के विभिन्न संस्थानों, स्कूलों में गतिविधियां आयोजित होंगी.

By Sanjeev Mishra | November 21, 2025 7:10 PM

संवाददाता, देवघर. स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को नवजात शिशु सप्ताह का विधिवत शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बच्चा प्रसाद सिंह ने की. इस अवसर पर उन्होंने जन्म के तुरंत बाद होने वाली देखभाल, सुरक्षित प्रसव, वार्म चेन, नवजात पुनर्जीवन और कम वजन वाले शिशुओं की विशेष देखभाल पर जोर दिया. उद्घाटन समारोह में उपस्थित चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, आशा कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी सेविकाओं ने मातृ-शिशु स्वास्थ्य, स्तनपान, संक्रमण की रोकथाम और नवजात देखभाल के महत्वपूर्ण तथ्यों को साझा किया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक नीरज भगत ने बताया कि नवजात शिशु सप्ताह के दौरान जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों, समुदाय स्तर, स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में विशेष गतिविधियां आयोजित होगी. इसमें नवजात की देखभाल पर कार्यशालाएं, माताओं के लिए परामर्श सत्र, स्तनपान व कंगारू मदर केयर का प्रशिक्षण, जनजागरुकता रैलियां और जोखिम वाले नवजातों की शीघ्र पहचान अभियान शामिल हैं. डॉ पीके शर्मा ने कहा कि विभाग का लक्ष्य नवजात मृत्यु दर में कमी लाना और हर शिशु को सुरक्षित व स्वस्थ जीवन की शुरुआत देना है. अंत में सभी प्रतिभागियों ने संकल्प लिया कि नवजात देखभाल के संदेश को अधिक से अधिक परिवारों तक पहुंचाया जायेगा. कार्यक्रम में डीपीएमयू को-ऑर्डिनेटर शहाबुद्दीन अंसारी, एएनएम, एसएनसीयू टीम के राजेश राय, शंकर दयाल, कासिम अंसारी, पवन कुमार व शहरी सहिया उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है