Jharkhand News: देवघर में बाबा बैद्यनाथ की पूजा कर नववर्ष की शुरुआत, डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण

देवघर के बाबा मंदिर में जलार्पण करने आये भक्तों की कतार शनिवार रात करीब पौने बारह बजे से ही लगनी शुरू हो गयी थी. नये साल पर मंदिर का पट तय समय पर खोला गया. मां काली मंदिर के बाद बाबा भोलेनाथ पर पुरोहित समाज की ओर से कांचा जल पूजा की गयी.

By Guru Swarup Mishra | January 1, 2023 9:51 PM

Jharkhand News: देवघर पहुंचे पर्यटकों समेत स्थानीय लोगों ने बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना कर नये साल की शुरुआत की. नववर्ष के पहले दिन बाबा मंदिर में जलार्पण करने आये भक्तों की काफी भीड़ देखी गयी. सामान्य कतार करीब तीन किमी दूर बीएड कॉलेज तक पहुंच गयी. आम से लेकर खास लोगों ने कतार में लगकर पूजा की. शीघ्रदर्शनम कूपन लेकर जलार्पण करने आये भक्तों की कतार लंबी नहीं हो, इसके लिए मंदिर प्रशासन ने स्लॉट के अनुसार कूपन जारी किया. इस दौरान मंदिर का पट रात सवा आठ बजे बंद हुआ तथा पट बंद होने तक कुल 1,54,808 लोगों ने जलार्पण किया.

सरदार पंडा ने की सरकारी पूजा

बाबा मंदिर में जलार्पण करने आये भक्तों की कतार शनिवार रात करीब पौने बारह बजे से ही लगनी शुरू हो गयी थी. नये साल पर मंदिर का पट तय समय सुबह 03:05 बजे खोला गया. मां काली मंदिर के बाद बाबा भोलेनाथ पर पुरोहित समाज की ओर से कांचा जल पूजा की गयी. इसके बाद पुजारी गुड्डू श्रृंगारी ने बाबा को फूलेल अर्पित किया तथा सरदार पंडा श्रीश्री गुलाब नंद ओझा ने षोड्शोपचार विधि से बाबा बैद्यनाथ की सरकारी पूजा की. सुबह चार बजे से आम भक्तों के लिए स्पर्श पूजा प्रारंभ करायी गयी.

दिन चढ़ने के साथ बढ़ती गयी भीड़

साल के पहले दिन अहले सुबह चार बजे आम भक्तों की कतार पंडित शिवराम झा चौक के पार मत्स्य विभाग तक पहुंच गयी. सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक भीड़ बढ़ती चली गयी और कतार तिवारी चौक के पार आरके मिशन विद्यापीठ होते हुए बीएड कॉलेज के मुख्य द्वार तक पहुंच गयी. दोपहर तीन बजे के बाद से भीड़ में कमी आने लगी और रात सवा आठ बजे जलार्पण बंद हुआ.

Also Read: New Year 2023 : नये साल पर मां भद्रकाली के दरबार में पहुंचे श्रद्धालु, पूजा कर की समृद्धि की कामना

शीघ्रदर्शनम कूपन से लाखों रुपये की आमदनी

साल के पहले दिन भक्तों को सुविधा प्रदान करने के लिए सुबह छह बजे से शाम सात बजे तक शीघ्र दर्शनम कूपन जारी किया गया. हर एक घंटे के स्लॉट में प्रति व्यक्ति पांच सौ रुपये की दर से कुल 6592 कूपन जारी किये गये. इन कूपन के जरिये भक्तों को बाबा मंदिर प्रशासनिक भवन से मंदिर के गर्भगृह तक भेजने की व्यवस्था जारी रही. कूपन से मंदिर को कुल 32,96,000 की आमदनी हुई.

Also Read: झारखंड में Ex MLA गुरुचरण नायक पर नक्सली हमला मामले में NIA ने 14 आरोपियों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

Next Article

Exit mobile version