Deoghjar news : मारवाड़ी युवा मंच ने रेडक्रॉस के नवनिर्वाचित चेयरमैन को किया सम्मानित

मधुपुर के कुडू बंगला स्थित आवासीय परिसर में गुरुवार को रोडक्रॉस सोसाइटी के नवनिर्वाचित चेयरमैन डॉ अरूण कुमार गुटगुटिया का मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने सम्मानित किया.

By BALRAM | April 24, 2025 8:07 PM

मधुपुर . शहर के कुंडू बंगला स्थित आवासीय परिसर में गुरुवार को रेडक्रॉस सोसाइटी के नवनिर्वाचित चैयरमैन डॉ. अरुण कुमार गुटगुटिया को मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने सम्मानित किया. मौके पर युवा मंच के अध्यक्ष ऋषभ भारद्वाज ने कहा कि रेडक्रॉस में आजीवन सदस्यों ने एक योग्य व जुझारू सदस्य को चैयरमेन के रूप में चयन किया हैं. इनके आने से संस्था को काफी मजबूती मिलेगी. सोसाइटी के द्वारा स्वास्थ्य व समाज कल्याण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण काम किया जायेगा. वही डॉ. गुटगुटिया ने युवा मंच के सभी सदस्यों का आभार जताया. उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस के विकास में हम सभी लोग मिलकर काम करेंगे. मारवाड़ी युवा मंच के अन्य सदस्यों ने भी इस मौके पर अपने विचार रखे. सदस्यों ने बताया कि आने वाले दिनों रेडक्राॉस सोसाइटी के साथ मिलकर मंच समाजसेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगा. मौके पर युवा मंच के सचिव विवेक कलबलिया, कोषाध्यक्ष अंकित कलबलिया, पूर्व अध्यक्ष अमित मोदी, अभिषेक जालान, तुषार डालमिया, मोहित केजरीवाल, यश डालमिया, रवि टिबडेवाल सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है