जीरो टॉलरेंस की नीति पर नशामुक्त देवघर बनाने की दिशा में करें कार्यः डीसी
जिले में नशीली दवाओं के दुरुपयोग सहित नशीले पदार्थों के व्यापार को रोकने के लिए नार्काे समन्वय केंद्र (एनसीओआरडी) की जिलास्तरीय समिति की बैठक डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में हुई.
संवाददाता, देवघर : जिले में नशीली दवाओं के दुरुपयोग सहित नशीले पदार्थों के व्यापार को रोकने के लिए नार्काे समन्वय केंद्र (एनसीओआरडी) की जिलास्तरीय समिति की बैठक डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में हुई. डीसी ने कहा कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार से मादक पदार्थों की तस्करी व खेती की रोकथाम के लिए नारकोड के गठन का निर्देश दिया गया है. जिलास्तरीय समिति में एसपी संयोजक सदस्य, देवघर व मधुपुर एसडीओ सहित सीएस, डीएसइ, डीएसडब्ल्यूओ डीएफओ, डीएओ व ड्रग इंस्पेक्टर को सदस्य बनाया गया है. डीसी ने स्कूलों और कॉलेजों में नियमित जागरुकता अभियान चलाने के साथ-साथ धार्मिक स्थलों, स्कूलों के समीप किसी प्रकार की नशा सामग्री की बिक्री पर रोक लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान से नशामुक्ति अभियान को जोड़ते हुए युवा छात्रों को नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों के बारे में शिक्षित करने व स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता है. डीसी ने संबंधित विभाग के साथ पुलिस विभाग को हॉट स्पॉट की सूची की पहचान करते हुए नशीली दवाओं के प्रसार व बिक्री करने वाले पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डीसी ने जीरो टॉलरेंस की नीति पर नशामुक्त देवघर बनाने की दिशा में कार्य करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया. बैठक में एसपी सौरभ, डीएफओ, नगर आयुक्त सहित अन्य पदाधिकारी थे. हाइलाइट्स जिलास्तरीय एनसीओआरडी की बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
