देवघर को तंबाकू मुक्त जिला बनाने पर दिया जोर
वघर एम्स में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण सम्मेलन का हुआ आयोजन
देवीपुर. देवघर के एम्स में कार्यकारी निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय के मार्गदर्शन में सोमवार को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न हितधारकों ने भाग लेकर तंबाकू नियंत्रण के प्रयासों को मजबूत किया. इसमें डीडीसी पीयूष सिन्हा, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के पदाधिकारी, संकाय सदस्य, सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ, जिला प्रशासन, वाणिज्य मंडल ने तंबाकू की आपूर्ति व मांग पर शोध, इसकी आसान उपलब्धता पर नियंत्रण एवं व्यावहारिक परिवर्तन के माध्यम से खपत घटाने पर बल दिया. वहीं, परियोजना का मुख्य उद्देश्य देवघर को तंबाकू मुक्त जिला बनाना है, जिसमें जनजागरुकता, नीति परिवर्तन और हितधारकों के सहयोग पर विशेष जोर है. कार्यक्रम के तहत नवीन तंबाकू नियंत्रण रणनीतियों पर ई-पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. हाइलार्ट्स: देवघर एम्स में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण सम्मेलन का हुआ आयोजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
