नयी दिल्ली में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित हुईं श्वेता शर्मा, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया पुरस्कृत
National Teacher Award 2025: नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देवघर की शिक्षिका श्वेता शर्मा को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया. इन्होंने बच्चों को पढ़ाने की अपनी अनूठी शैली से शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनायी है. वह देवघर के विवेकानंद मध्य विद्यालय की शिक्षिका हैं. उन्होंने कहा कि अब शिक्षक के रूप में उनकी जिम्मेदारी दोगुनी हो गयी है.
National Teacher Award 2025: देवघर-देवघर की शिक्षिका श्वेता शर्मा को शुक्रवार को नयी दिल्ली में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया. विवेकानंद मध्य विद्यालय, देवघर की शिक्षिका श्वेता शर्मा बच्चों को पढ़ाने की अपनी अनूठी शैली (अबुआ जादुई पिटारा) से शिक्षा व्यवस्था को नयी ऊंचाइयों तक ले जाने में अपनी पहचान बनायी हैं. नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें इस प्रतिष्ठित सम्मान से पुरस्कृत किया.
प्रतिबद्धता से मुकाम किया हासिल-श्वेता शर्मा
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए देशभर से 45 शिक्षकों में झारखंड से सिर्फ श्वेता शर्मा शामिल थीं. इस पुरस्कार के तहत उन्हें 50,000 रुपये की नकद राशि, रजत पदक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.
ये भी पढ़ें: झारखंड के इस टीचर ने बदहाल स्कूल का किया कायाकल्प, गांव बना जीरो ड्रॉप आउट, एक शिक्षक के भरोसे हैं 116 बच्चे
ये भी पढ़ें: झारखंड की बिटिया शुभांशी चक्रवर्ती की ऊंची उड़ान, महज 18 साल की उम्र में दिल्ली की इस यूनिवर्सिटी ने किया आमंत्रित
एक शिक्षक के रूप में दोगुनी जिम्मेदारी-श्वेता शर्मा
शिक्षिका श्वेता शर्मा ने कहा कि पुरस्कार पाकर वह काफी खुश हैं. अपने व्यक्तिगत जीवन की चुनौतियों से जूझते हुए संघर्षों को पार किया और कर्मक्षेत्र में अपनी मेहनत और प्रतिबद्धता से वह मुकाम हासिल किया. उन्हें सराहना भी मिली है. बेहद अच्छा महसूस हो रहा है. इसके साथ ही इस पल से एक शिक्षक के रूप में हमारी जिम्मेदारी दोगुनी हो जाती है. देर शाम केंद्रीय शिक्षा मंत्री के कार्यक्रम में सभी पुरस्कृत शिक्षकों के साथ शामिल हुईं.
ये भी पढ़ें: Teachers’ Day: शिक्षक दिवस पर टीचर्स सम्मानित, आजसू प्रमुख सुदेश महतो बोले-गुरुजनों का मार्गदर्शन है भविष्य की नींव
