Deoghar news : वाहन चेकिंग अभियान में 17 वाहनों से 39 हजार रुपये जुर्माना वसूला

परिवहन विभाग कार्यालय परिसर के सामने विभाग ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एमवीआइ ने हेलमेट पहनकर वाहन चलाने व कागजात अपडेट रखने की अपील की है.

By Sanjeev Mishra | October 14, 2025 8:30 PM

संवाददाता, देवघर . मंगलवार को परिवहन विभाग की ओर से विभाग के मुख्य द्वार पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. यह अभियान शाम चार बजे से छह बजे तक चला. अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 17 वाहनों से 39 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. चेकिंग अभियान में एमवीआई अमित कुमार झा, प्रथम कुमार रजवार व सुभाष तिग्गा शामिल थे. वहीं सड़क सुरक्षा शाखा से अजय कुमार व परविंद कुमार के साथ यातायात पुलिस भी सड़क पर चेकिंग में जुटी रही. अभियान के दौरान बिना इंश्योरेंस, ड्राइविंग लाइसेंस, प्रदूषण प्रमाण-पत्र व हेलमेट के वाहन चला रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गयी. इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश प्रियदर्शी ने बताया कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रोजाना वाहन चेकिंग अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि वे हमेशा हेलमेट पहनकर वाहन चलाये और बिना वैध कागजात के वाहन का संचालन न करें.डीटीओ ने कहा कि पहली बार पकड़े जाने पर जुर्माना लगाकर छोड़ा जा रहा है, लेकिन दूसरी बार पकड़े जाने पर वाहन को जब्त करने के साथ-साथ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जायेगी. ॰बिना हेलमेट, लाइसेंस व इंश्योरेंस के चल रहे वाहनों पर कसा गया शिकंजा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है