Deoghar News : राजस्व वसूली में ढिलाई पर नगर आयुक्त सख्त, एजेंसी को 15 दिसंबर तक 90 लाख वसूलने का निर्देश
नगर निगम के सभा कक्ष में शनिवार को नगर आयुक्त रोहित सिन्हा के अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. इसमें राजस्व संग्रहण की धीमी रफ्तार पर नाराजगी जताते हुए संबंधित एजेंसी व अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये गये.
संवाददाता, देवघर : नगर निगम के सभा कक्ष में शनिवार को नगर आयुक्त रोहित सिन्हा के अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. इसमें राजस्व संग्रहण की धीमी रफ्तार पर नाराजगी जताते हुए संबंधित एजेंसी व अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये गये. साथ ही उन्होंने कहा कि तय समय सीमा में दिये गये लक्ष्य के अनुसार राजस्व संग्रहण हर हाल में पूरा करें, अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. बैठक में एसपीएस एजेंसी को 15 दिसंबर तक 90 लाख रुपये वसूली का लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया है. साथ ही निगम के सभी रेवेन्यू इंस्पेक्टरों को अपने-अपने वार्ड का सर्वे कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया. जिन होल्डिंग धारकों को नोटिस निर्गत किया गया है, उनसे हर हाल में वसूली सुनिश्चित करने को कहा गया. साथ ही एजेंसी को हर सप्ताह 500 नोटिस जारी करने का आदेश दिया गया. निगम क्षेत्र में बिना ट्रेड लाइसेंस वाले व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर सख्त कार्रवाई के आदेश भी दिया गया. साथ ही सहायक नगर आयुक्त व नोडल अधिकारी को एसपीएस एजेंसी की साप्ताहिक समीक्षा करने का आदेश दिये. बैठक में सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार, नोडल अधिकारी हिमांशु शेखर, सभी रेवेन्यू इंस्पेक्टर, एसपीएस टीम से मोहित मिश्रा समेत अन्य थे. हाइलाइट्स नगर निगम की बैठक में राजस्व वसूली में तेज लाने का निर्देश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
