Deoghar News : बालानंद आश्रम में कलश स्थापन के साथ ही माता की प्रतिमा स्थापित कर पूजा शुरू

शहर के बालानंद आश्रम में नवरात्र के पहले दिन से ही मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा शुरू की गयी. साथ ही आम भक्तों के लिए माता के दर्शन को कपाट खोल दिये गये.

By Sanjeev Mishra | September 22, 2025 8:10 PM

संवाददाता, देवघर : शहर के बालानंद आश्रम में नवरात्र के पहले दिन से ही मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा शुरू की गयी. साथ ही आम भक्तों के लिए माता के दर्शन को कपाट खोल दिये गये. परंपरा के अनुसार, आश्रम में नवरात्र के प्रथम दिन ही प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना शुरू की जाती है. इस अवसर पर अहले सुबह से ही माता के जयकारे गूंजने लगे. तय मुहूर्त के अनुसार, आचार्य कपिल देव मिश्रा ने सुबह साढ़े नौ बजे आश्रम प्रमुख स्वामी संबिदानंद ब्रह्मचारी को संकल्प कराया. इसके बाद कुमारी पूजन के साथ प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा का आयोजन हुआ. दोपहर 12 बजे मंडप में प्रवेश कर घट स्थापन की विधि संपन्न की गयी. पूजा दोपहर ढाई बजे तक चली. इस दौरान 30 पंडितों द्वारा चंडी पाठ का शुभारंभ किया गया, जो पूरे नवरात्र तक चलेगा. रात आठ बजे माता की महाआरती व छप्पन भोग अर्पित कर पहले दिन की पूजा संपन्न हुई. चंडी पाठ में मुख्य रूप से सुरेश पांडे, दुर्गा पांडे, नागेंद्र शुक्ला, रमन पाठक, विपिन पाठक, सुधीर दुबे, महेश दुबे, संजय पांडे, गोपाल झा, श्रवण ठाकुर, ब्रजेश शुक्ला, गंगाधर पांडे, राजेंद्र मिश्र, अनिरुद्ध चौबे, अनुज वाजपेयी, देवेंद्र पांडे, शिव ज्योति पांडे समेत अन्य विद्वान पंडित शामिल रहे. परिचारक के तौर पर रंजीत तिवारी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है