एम्स में इलाज के दौरान वृद्ध की मौत

जसीडीह के संथाली का रहनेवाला था मो शाहिद

By SIVANDAN BARWAL | August 11, 2025 8:01 PM

देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र स्थित एम्स में सोमवार को इलाज के दौरान एक 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. बताया गया कि एम्स में आयुष्मान कार्ड पर जसीडीह के संथाली निवासी मो. शाहिद इलाज करा रहा था. इसी क्रम में उसकी मौत हो गयी. वहीं, परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. दरअसल, मृतक की पत्नी हुसैना बीबी व परिजनों ने आयुष्मान कार्ड योजना के तहत 24 जुलाई को एम्स में भर्ती कराया था. परिजनों ने बताया कि पेट में इन्फेक्शन की शिकायत के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. बताया कि एक ऑपरेशन करने के बाद मरीज ठीक था. परंतु दूसरा ऑपरेशन यह कहकर कर दिया गया कि अंदर का टांका टूट गया है. बताया गया कि दूसरा ऑपरेशन करने के बाद मरीज की स्थिति बिगड़ गयी एवं उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि एम्स के डाक्टरों द्वारा मरीज से मिलने भी नहीं दिया जाता था एवं अधिकांश दवाइयां बाहर से ही खरीदकर लाते थे. वहीं, सूचना पाकर देवीपुर पुलिस मौके पर पहुंची व मृतक के परिजनों से मामले की जानकारी ली. हाइलार्ट्स: पेट में इन्फेक्शन के बाद 24 जुलाई को एम्स में था भर्ती जसीडीह के संथाली का रहनेवाला था मो शाहिद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है