विधायक ने बाबा मखदूम की मजार पर की चादरपोशी

मखदूम बाबा के मजार पर लगने वाले उर्स मेले में बुधवार को विधायक उदयशंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह

By RAMAKANT MISHRA | April 2, 2025 10:16 PM

सारठ बाजार. मखदूम बाबा के मजार पर लगने वाले उर्स मेले में बुधवार को विधायक उदयशंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने समर्थकों के साथ 48 वें वर्ष मजार में चादरपोशी की. विधायक ने चादरपोशी कर सारठ के लोगों के लिए शांति, खुशहाली की दुआ मांगी. उन्होंने कहा कि 1977 में मखदूम बाबा की मजार पर चादरपोशी कर रहे हैं बाबा सभी की मनोकामना पूर्ण करते हैं. मौके पर प्रमुख गौतम रवानी, जेएमएम जिला उपाध्यक्ष इस्तियाक मिर्जा, झिलुवा मुखिया प्रतिनिधि गौतम मंडल, समाउद्दीन मिर्जा, इसरार मिर्जा, लक्ष्मण पांडेय, विक्रम सिंह, शालीग्राम मंडल, कलाम शेख, हुसैन शेख, मुजफ्फर शाह, उमेश गुप्ता समेत बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है