Deoghar news : विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर बेहतर सेवा देने वाले 42 बिजली मिस्त्री हुए सम्मानित

सारठ पावर सब स्टेशन में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बिजली मिस्त्री ओर लाइनमैन को बेहतर सेवा देने के लिए सम्मानित किया गया. सारठ विधायक चुन्ना सिंह ने सभी को मिठाई व कपड़ा देकर सम्मानित किया.

By MITHILESH SINHA | September 18, 2025 8:53 PM

सारठ. सारठ पावर सब स्टेशन में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बिजली मिस्त्री ओर लाइनमैन को बेहतर सेवा देने के लिए सम्मानित किया गया. आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने सारठ विद्युत अवर प्रमंडल क्षेत्र अंतर्गत कार्य करने वाले 42 बिजली मिस्त्री व लाइन मेन को मिठाई व कपड़ा देकर सम्मानित करते हुए विधायक चुन्ना सिंह ने कहा कि बिजली के क्षेत्र में आप सभी बेहतर सेवा दे रहे है और उम्मीद है कि यहां के अधिकारी भी सामूहिक सहयोग के साथ क्षेत्र में विद्युत ग्राहकों को बेहतर सेवा देगे. ताकि कोई शिकायत नही मिले. उन्होंने कहा कि कोई भी उनसे सीधे बात कर सकता है. वहीं. कहा की वे अपने पुराने कुछ पन्ने बंद कर दिये है और कुछ नये पन्ने खुल चुके है, जिससे आपलोग बेहिचक अपनी बात मेरे सामने रखें. वहीं सहायक अभियंता सोमेश सिंह ने क्षेत्र में बिजली की सुचारु व्यवस्था देने का हरसंभव प्रयास करने की बात कही. मंच का संचालन 20सूत्री अध्यक्ष इश्तियाक मिर्ज़ा ने किया. मौके पर मुख्य रूप से सहायक अभियंता सोमेश सिंह, 20सूत्री अध्यक्ष इश्तियाक मिर्ज़ा, विधायक प्रतिनिधि राहुल सिंह, सहायक सतेंद्र कुमार सिंह, मुखिया इंद्रदेव सिंह, प्रमोद कुमार राय, संवेदक केशव सिंह, विक्रम सिंह समेत मिस्त्री डहरु पंडित,अशरफी पंडित, विनोद यादव, रवि पंडित, मनोज रवानी, रामनिवास मिश्रा, जय नारायण झा, रवि शंकर वर्मा, भूदेव रवानी, उगन पंडित समेत कई मिस्त्री मोजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है