Deoghar News : सर्वजन विकास हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता : हफीजुल हसन
धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और झारखंड स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर देवघर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि मंत्री हफीजुल हसन ने इसकी शुरुआत की.
प्रमुख संवाददाता, देवघर : धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और झारखंड स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर देवघर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि मंत्री हफीजुल हसन ने समारोह की शुरुआत प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर की. मौके पर विधायक उदय शंकर सिंह, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष प्राणेश सोलोमन, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी सौरभ सहित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
मंत्री ने कहा कि राज्य का समग्र विकास तथा सामाजिक सहभागिता आधारित प्रगति सरकार की प्राथमिकता है. मंत्री ने विभिन्न विभागीय उपलब्धियों और योजनाओं की अद्यतन स्थिति साझा करते हुए कहा कि झारखंड सरकार समाज के हर वर्ग, खासकर महिलाओं, किसानों, छात्रों, अल्पसंख्यक समुदायों तथा युवाओं के सशक्तिकरण के लिए कृत संकल्पित है. उन्होंने बताया कि जल संसाधन विभाग द्वारा सिंचाई क्षमता को 6.27 लाख हेक्टेयर से बढ़ाकर 10.12 लाख हेक्टेयर तक पहुंचाया गया. कई प्रमुख परियोजनाओं- चांडिल डैम, गालूडीह बराज, सीतारामपुर जलाशय और अन्य सिंचाई योजनाओं के माध्यम से हजारों किसानों को लाभ मिला है. समारोह में सोना-सोबरन धोती-साड़ी, वनाधिकार पट्टा, कृषि उपकरण, मनरेगा, आंबेडकर आवास, जेएसएलपीएस ऋण सहित विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच लगभग 13 करोड़ से अधिक की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भी मंत्री ने पुरस्कृत किया. उन्होंने घोषणा की कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले पंचायतों को पांच लाख रुपये का प्रोत्साहन दिया जायेगा.मिलकर बनायेंगे देवघर को मॉडल जिला : डीसी
डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने अपने संबोधन में देवघर को स्वच्छ, सुरक्षित, आधुनिक और सांस्कृतिक रूप से सशक्त बनाने का संकल्प दोहराया. उन्होंने कहा कि देवघर आस्था, संस्कृति और पर्यटन का केंद्र है और प्रशासन-जनता-जनप्रतिनिधियों की संयुक्त भागीदारी ही जिले को मॉडल जिला बनायेगी. श्रावणी मेला के सुधार, पेयजल, सड़क, बिजली, शिक्षा-स्वास्थ्य, पोषण, आजीविका और जनसुरक्षा के क्षेत्र में हुए कार्यों की भी चर्चा की गयी. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और सैकड़ों लोग उपस्थित थे. डीडीसी पीयूष सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.समारोह की मुख्य बातें
– घोषणा : पंचायत प्रोत्साहन: उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों को पांच लाख रुपये का पुरस्कार– 21 नवंबर-15 दिसंबर से आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम- सिंचाई क्षमता में ऐतिहासिक वृद्धि: 6.27 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 10.12 लाख हेक्टेयर
लाभुक के बीच वितरण : धोती-साड़ी योजना: 06, वनाधिकार पट्टा: 16, कृषि उपकरण: 03, आंबेडकर आवास: 03, मनरेगा: 02, प्रमाण पत्र वितरण: 10, आंदोलनकारी सम्मान: 11 को दिया गया.———————
मंत्री ने लाभुकों में परिसंपत्तियां बांटी, देवघर को ‘मॉडल जिला’ बनाने का संकल्पमहिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना सरकार का सबसे बड़ा सामाजिक मिशन
जनकल्याण, सिंचाई विस्तार, शिक्षा-स्वास्थ्य सुधार और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर सरकार का फोकसडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
