तीन करोड़ से बनेगी लालोडीह-पिपराटोल तक सड़क
देवीपुर में मंत्री हाफिज हसन ने किया ऑनलाइन शिलान्यास
देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत देवीपुर-लालोडीह मुख्य पथ पर लालोडीह-पिपराटोल तक लगभग तीन करोड़ की लागत से सड़क बनेगी. रविवार को झारखंड के अल्पसंख्यक मंत्री हफीजुल हसन ने पिपराटोल और बुची में ऑनलाइन शिलान्यास किया. मौके पर मंत्री ने कहा कि मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य जोरों से चल रहा है. वर्तमान में सड़क, बिजली, स्वास्थ्य क्षेत्र में काफी विकास हुआ है. साथ ही कहा कि आवास, मंईयां सम्मान योजना ज्यादा से ज्यादा महिला लाभार्थी को मिले इसके लिए सरकार लगी हुई है. मंत्री ने कहा कि इसके पूर्व में भी विभिन्न सड़कों का शिलान्यास कर चुके हैं, जितनी भी समस्या है, सबका समाधान किया जायेगा. वहीं, विधानसभा प्रभारी ने कहा कि बहुत जल्द पिपराटोल जरिया पर पुल का शिलान्यास मंत्री द्वारा किया जायेगा. कार्यक्रम के पहले शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर मधुपुर विधानसभा प्रभारी सबीर, जेएमएम जिला उपाध्यक्ष तेजनारायण वर्मा, जिप सदस्य प्रतिनिधि मुकेश प्रसाद यादव, सहायक अभियंता अनुज कुमार, उपप्रमुख मिथिलेश यादव, जुलेश मरांडी, अंसार अहमद, मीडिया प्रभारी सबीर, जनार्दन दास, पूर्व वार्ड सदस्य मुमताज अंसारी, रहमान अंसारी, सलीम अंसारी, सहूद अंसारी, दिनेश दास, संवेदक विनोद सिंह आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : देवीपुर में मंत्री हाफिज हसन ने किया ऑनलाइन शिलान्यास
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
