Deoghar News : इंटरसिटी ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत

देवघर-दुमका रेलखंड में रिखिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर मुहल्ला के पास रविवार की सुबह रांची से दुमका जा रही इंटरसिटी ट्रेन से कटकर एक अधेड़ की मौत हो गयी.

By AMRENDRA KUMAR | August 10, 2025 7:02 PM

प्रतिनिधि, मोहनपुर : देवघर-दुमका रेलखंड में रिखिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर मुहल्ला के पास रविवार की सुबह रांची से दुमका जा रही इंटरसिटी ट्रेन से कटकर एक अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव निवासी चुन्नीलाल मरांडी (45 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी वीरेंद्र उरांव सदलबल मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि चुन्नीलाल के परिवार वाले ससुराल में रहते थे और ससुरालवालों से अनबन होने के कारण आवेश में आकर उन्होंने यह कदम उठाया. चुन्नीलाल पिछले पांच वर्ष से रामपुर में रहकर दैनिक मजदूरी करता था. पांच दिन पहले ही वह अपने पैतृक गांव जमुनिया आया था. इधर, चुन्नीलाल का शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के परिवार में पत्नी और तीन पुत्र हैं. घटना की जानकारी मिलने पर झामुमो नेता श्रीकांत यादव ने परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया और सरकारी योजना का लाभ दिलाने का भरोसा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है