Deoghar News : छात्रवृत्ति के लिए एनएसपी पर आवेदन करना जरूरी
राष्ट्रीय साघन- सह-मेधा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा में चयनित छात्र-छात्राओं की मेधा सूची जिलावार जैक की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in पर जारी कर दी गयी है. चयनित छात्र-छात्राओं को अब नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एनएसपी) पर छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए आवेदन करना अनिवार्य है.
वरीय संवाददाता, देवघर : राष्ट्रीय साघन- सह-मेधा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा में चयनित छात्र-छात्राओं की मेधा सूची जिलावार जैक की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in पर जारी कर दी गयी है. चयनित छात्र-छात्राओं को अब नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एनएसपी) पर छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए आवेदन करना अनिवार्य है. इसके लिए जैक की ओर से आवेदन करने को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये गये हैं. इ़नमें-लाभार्थियों को एसबीआइ या किसी राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता खोलने, छात्रवृत्ति का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जाना है. इसके लिए एनएसपी पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक, सभी चयनित छात्र-छात्राओं को एनएसपी पोर्टल आवेदन करने से पूर्व जरूरी दस्तावेज- बोनाफाइड प्रमाण पत्र, वर्ग आठ का परीक्षाफल, शिक्षण शुल्क, वर्ग नवम में अध्ययनरत विद्यालय का यूडाइस कोड, आय, जाति व नि:शक्तता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति व आधार से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी. साथ ही लाभुकों का अपना ओटीआर नंबर जेनरेट करना भी जरूरी है. इसके लिए गुगल प्ले स्टोर पर एप उपलब्ध है. लाभार्थी www.scholarship.gov.in पर लॉगिन कर फ्रेश स्कॉलरशिप(2025-26) के लिए रजिस्टर्ड करें. रजिस्ट्रेशन करने के दौरान सही नाम, आधार संख्या तथा बैंक विवरणी स्पष्ट तरीके से भरें. गलती होने की स्थिति में छात्रवृत्ति की राशि का हस्तांतरण नहीं हो सकेगा. इसके लिए जैक जिम्मेवार नहीं होगा. इसके अलावा भी कई निर्देश शामिल हैं, जिसका लाभार्थियों को ध्यान देना है. हाइलाइट्स राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृति परीक्षा में चयनित छात्र-छात्रा की जारी की गई मेधा सूची
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
