मांगों को लेकर 15 अक्टूबर से हड़ताल पर जायेंगे वैक्सीनेटर
सारवां के दुखियानाथ महादेव मंदिर परिसर में की बैठक
सारवां. प्रखंड क्षेत्र के दुखियानाथ महादेव मंदिर परिसर में झारखंड पशुपालन विभाग के एआइ (कृत्रिम गर्भाधान) कर्मचारी संघ के जिला कमेटी की बैठक प्रदेश अध्यक्ष राजू रजक की देखरेख में हुई. जिसमें दुमका, साहिबगंज, गोड्डा, देवघर के कर्मियों ने भाग लिया. बैठक में संघ के पदाधिकारियों ने चर्च करते कहा कि एक वर्ष पहले ही सरकार ने मानदेय देने का निर्णय लिया था, लेकिन अब तक नहीं मिला. अनुकंपा पर नियुक्ति करने, स्वास्थ्य बीमा गारंटी के साथ सुरक्षात्मक उपकरण की समय पर आपूर्ति करने आदि विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर 15 अक्तूबर से सामूहिक हड़ताल में जाने का निर्णय लिया गया है. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजू रजक, प्रदेश महामंत्री राजेश कुमार महतो, मुख्य संरक्षक अशोक सिंह, कार्यकारिणी अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, कोषाध्यक्ष विमल कांत मोर्य, अमित वर्मा, दुमका जिलाध्यक्ष लोचन पंडित, साहिबगंज जिलाध्यक्ष विनोद कुमार, विनोद शर्मा, गोड्डा के महेश कुमार, देवघर के मेघनाथ पंडित, माथुर महतो, दिनेश प्रसाद यादव, त्रिपुरारी यादव, मीडिया प्रभारी मदन दास, दिलीप यादव, नीलमणि यादव, मिथिलेश यादव, संजय दत्त आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
