नेहरू युवा केंद्र ने क्रांतिकारियों की याद में मनाया शहीद दिवस

करौं के सालतर मध्य विद्यालय प्रांगण में नेहरू युवा केंद्र देवघर के तत्वावधान में शहीद दिवस कार्यक्रम

By BALRAM | March 23, 2025 7:43 PM

करौं. प्रखंड के सालतर मध्य विद्यालय प्रांगण में नेहरू युवा केंद्र देवघर के तत्वावधान में शहीद दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से देश के लिए बलिदान देने वाले भारत माता के वीर सपूत भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु के देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को आज श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके देश प्रेम को नमन किया गया. साथ ही “एक पेड़ मां के नाम ” के उपलक्ष्य पर पौधारोपण किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व युवा स्वयंसेवक रूद्रनाथ पांडेय, भोला राय, उदय रवानी, मुरलीधर दास, परमेश्वर रवानी, मनोज राय, संतोष रवानी, चूटो सिंह, धीरज रवानी, दिगांबर रवानी, नीरज रवानी, मदन सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है