मेले में किसानों ने विभिन्न प्रकार के आमों की लगायी प्रदर्शनी

पालोजोरी में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम महोत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन

By UDAY KANT SINGH | June 16, 2025 11:12 PM

पालोजोरी. प्रखंड सभागार में सोमवार को बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम महोत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन हुआ. इसमें बिरसा बागवानी मिशन के लाभुकों द्वारा लगाए गए आम के पेड़ से तैयार विभिन्न किस्म के आम का प्रदर्शन किया गया. बागवानी मेला का उद्घाटन बीडीओ अमीर हमजा ने किया. मेला सह प्रदर्शनी में मुख्य रूप से मनरेगा बीपीओ हेलेना हेंब्रम, विभिन्न पंचायतों के मुखिया, जेएसएलपीएस कर्मी, मुखिया सद्दाम अंसारी, पंसस सहित किसान उपस्थित रहे. मेले में किसानों ने हेमसागर, दशहरी, मालदा, गुलाब खास सहित अन्य प्रजाति के आम की प्रदर्शनी की गयी. बीडीओ ने कहा कि मनरेगा से बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत लगायी जा रही आम बागवानी से किसान आत्मनिर्भर बन रहे हैं. आम बागवानी पर्यावरण सुरक्षा के साथ लोगों के लिए स्वरोजगार व आजीविका का साधन बन रहा है. इसलिए क्षेत्र के अधिक से अधिक किसान योजना से जुड़कर अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर कर सकते हैं. ———— पालोजोरी में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम महोत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है