देवीपुर में धूमधाम से मनाया गया मनसा पूजा
आस्था के साथ मनायी गयी मनसा पूजा
देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत केंदुआ देवीपुर, भैयारायडीह, शंकरपुर, मटकिया में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर धूमधाम से मनसा पूजा का आयोजन किया गया. इस दौरान अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ पड़ी. भक्तों ने गंगा स्नान कर व्रत रखा और मनसा देवी के चरणों में दीप, पुष्प और नैवेद्य अर्पित किए. पूरे क्षेत्र में धार्मिक माहौल व्याप्त रहा. इस दौरान भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं और युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. वहीं, श्रद्धालुओं ने परिवार की सुख-समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना की. स्थानीय पुजारी ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा का दिन देवी मनसा की आराधना के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है. हाइलार्ट्स : देवीपुर में कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धा और आस्था के साथ मनायी गयी मनसा पूजा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
