ट्रेन की गेट पर बैठे युवक का पैर प्लेटफॉर्म से टकराया, जख्मी

ट्रेन के गेट पर सफर कर रहा युवक जख्मी

By SHAILESH | May 21, 2025 10:36 PM

मधुपुर. पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की गेट में सफर कर रहे बोकारो का युवक का पैर प्लेटफॉर्म से टकराकर जख्मी हो गया. घटना रोहिणी स्टेशन के पास हुई है. बताया जाता है कि बोकारो के तुलसी शॉपिंग सेंटर निवासी 18 वर्षीय युवक रोहित कुमार जसीडीह स्टेशन से बोकारो जाने के लिए पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुआ था. युवक ट्रेन के दरवाजे पर बैठा हुआ था. ट्रेन जब रोहिणी स्टेशन गुजर रही थी युवक का पैर प्लेटफार्म की चपेट में आने से जख्मी हो गया. ट्रेन में सफर कर रहे रेल यात्रियों ने घटना की सूचना रेल प्रशासन को दी. सूचना पर मधुपुर जीआरपी और आरपीएफ की टीम पहुंची और उसे इलाज के लिए रेलवे अस्पताल मधुपुर ले गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर भेज दिया. ———————- पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में सफर के दौरान हुआ हादसा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है