Deoghar news : भाकपा माले ने समाहरणालय के सामने दिया धरना, डीसी को सौंपा ज्ञापन

भाकपा माले की ओर से राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत समाहरणालय के सामने धरना प्रदर्शन किया . प्रदर्शन में नेताओं ने पेसा कानून, जमीन संबंधी मुआवजा व अन्य मसलों को उठाया.

By FALGUNI MARIK | September 23, 2025 9:01 PM

विधि संवाददाता, देवघर . मंगलवार को भाकपा माले की ओर से राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत समाहरणालय के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इसमें जिले के सभी प्रखंडों से काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपनी एकजुटता दिखायी और मांगों के समर्थन में नारे लगाये. इसका नेतृत्व भाकपा माले की जिला सचिव गीता ने किया. कहा कि सूबे की सरकार आम लोगों की मौलिक समस्याओं पर पहल नहीं कर रही है, जिसके चलते हर जगह आक्रोश बढ़ता जा रहा है.

उन्होंने कहा कि देवघर जिला अभिलेखागार बंद है और आम लोगों को जमीन संबंधी दस्तावेज के नकल नहीं मिल पा रहे है. इससे काफी परेशानी हो रही है. सरकार पेशा कानून लागू नहीं कर रही है, जो चिंता का विषय है. जिला सचिव रघुपति पंडित ने कहा कि आम लोगों के जमीन अधिग्रहण होते है व दस्तावेजों की मांग की जाती है. लेकिन लोगों के पास दस्तावेज नहीं रहने से मुआवजे की राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है. इधर मनरेगा काम में व्यापक अनियमितता है, जिससे गरीब मजदूरों का शोषण हो रहा है. धरना प्रदर्शन को अरुण कापरी समेत कई कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया. इसके बाद 19 सूत्री मांगों का ज्ञापन झारखंड सरकार के नाम संबोधित डीसी को सौंपा. इस अवसर पर अशोक महतो, जयदेव सिंह समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

॰सरकार पेशा कानून लागू करे, अभिलेखागार को जनहित में खोलने की मांग

ज्ञापन की प्रमुख मांगें

-त्रिकुट रोपवे को पुन: चालू करे ताकि लोगाें को रोजगार मिल सके

-किसानों के हित के लिए पुनासी जलाशय योजना शीघ्र चालू करे

-मईंया सम्मान योजना का बंद पोर्टल सरकार लोगों के लिए चालू करे

-रसोइया, जल सहिया, स्वास्थ्य सहिया का मानदेय 10 हजार प्रतिमाह दे

-एनएच 114 ए में ली गयी जमीन की मुआवजा राशि का हो भुगतान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है