Deoghar News : पंचायत सचिवालय को फंक्शनल करें, ताकि ब्लॉक से जनता का लोड कम करें : दीपिका

मंत्री दीपिका ने कहा कि हरेक पंचायत सचिवालय को पूरी तरह से फंक्शनल करें, ताकि ब्लॉक ऑफिस से जनता का लोड कम किया जा सके.

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2025 8:50 PM

संवाददाता, देवघर : ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह शनिवार को देवघर पहुंची. सर्किट हाउस हाउस में मंत्री को जिला पंचायतीराज पदाधिकारी रणवीर कुमार सिंह ने बुके देकर स्वागत किया. उसके बाद मंत्री ने विभागीय पदाधिकारियाें के साथ बैठक कर योजनाओं की समीक्षा की. मंत्री दीपिका ने कहा कि हरेक पंचायत सचिवालय को पूरी तरह से फंक्शनल करें, ताकि ब्लॉक ऑफिस से जनता का लोड कम किया जा सके. जनता को प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़े. उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवालय में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र से लेकर ग्राम पंचायतों की चयनित योजनाओं की ऑनलाइन इंट्री होनी चाहिए. पंचायत सचिवालय में मुखिया से लेकर सचिव व अन्य कर्मियों की नियमित उपस्थिति रहने से लोगों को सुविधा होगी. सीएसइ व प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से सारी सुविधाएं मिलनी चाहिए. मंत्री ने कहा कि किसी भी दिन जिले के पंचायत सचिवालय का निरीक्षण करेंगी, इसलिए पंचायत सचिवालय को पूरी तरह से अपडेट रखें. पंचायत सचिवालय की आधारभूत संरचना को भी मजबूत बनायें. बीडीओ को पंचायत सचिवालय का नियमित निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया. बैठक के दौरान मंत्री ने पीटीआइ में संचालित प्रशिक्षण से भी अवगत हुईं. बैठक में मंत्री ने आरइओ के कार्यपालक अभियंता को भी संचालित योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. इस मौके पर सभी प्रखंडों के बीडीओ भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है