Mahashivratri 2025: देवघर के बाबा मंदिर परिसर के 10 मंदिरों से उतारे गए पंचशूल, स्पर्श करने के लिए उमड़े श्रद्धालु
Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि 26 फरवरी को है. देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में परंपराओं का पालन करते हुए पंचशूलों को उतारने का काम तेजी से किया जा रहा है. बुधवार को दस मंदिरों के पंचशूल को खोला गया. 25 फरवरी को पंचशूलों की विशेष पूजा की जाएगी.
Mahashivratri 2025: देवघर-26 फरवरी को महाशिवरात्रि है. ऐसे में देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में होने वाले अनुष्ठान को लेकर भी तेजी से तैयारी चल रही है. परंपराओं का पालन करते हुए कई तैयारियां चल रही हैं. इसको लेकर मंदिर में पंचशूलों को उतारने का काम भी तेजी से किया जा रहा है. बुधवार को बाबा बैद्यनाथ मंदिर परिसर के दस मंदिरों के पंचशूल को खोला गया. पंचशूल खोलने का कार्य चिंतामणी भंडारी की अगुवाई में राजू भंडारी और उनकी टीम में शामिल दर्जनों भंडारी ने किया.
पंचशूल को स्पर्श करने के लिए लगी श्रद्धालुओं की भीड़
देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर परिसर के मां सरस्वती, मां बगलामुखी, राम मंदिर, आनंद भैरव मंदिर, मां तारा, मां काली, मां अन्नपूर्णा, लक्ष्मी नारायण एवं नीलकंठ महादेव मंदिर के शिखर पर लगे पंचशूल को खोला गया. पंचशूल को नीचे उतारने के साथ ही इसे स्पर्श करने और पंचशूल से मस्तक सटाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लग गयी. सभी पंचशूल को खोलकर मंदिर प्रशासनिक भवन में लाकर इसकी सफाई का काम प्रारंभ कर दिया गया है.
25 फरवरी को पंचशूल की होगी विशेष पूजा
25 फरवरी फाल्गुन मास, कृष्ण पक्ष, द्वादशी तिथि मंगलवार को श्रीश्री गुलाब नंद ओझा की ओर से पंचशूल की विशेष पूजा की जायेगी. उसके बाद फिर से सभी मंदिरों के शिखर पर पंचशूल स्थापित किये जायेंगे. मौके पर मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त, भोला भंडारी, सुबोध वर्मा, पंचू भंडारी आदि मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन सरकार के मंत्री रामदास सोरेन की बड़ी घोषणा, सरकारी शिक्षकों की होगी बंपर बहाली
ये भी पढ़ें: Chatra Crime: चतरा से 16 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ 8 तस्कर अरेस्ट, SP और SDPO का मोबाइल नंबर जारी
ये भी पढ़ें: Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन ने 289 को दी सरकारी नौकरियों की सौगात, हायर एजुकेशन के लिए किया बड़ा काम
