Deoghar News : एम्स में लैम्प लाइटिंग समारोह का आयोजन, छात्रों ने लिया सेवा का संकल्प
देवघर एम्स के कॉलेज ऑफ नर्सिंग में गुरुवार को बीएससी नर्सिंग के पांचवें बैच (2025) के लिए लैंप लाइटिंग और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. संस्थान के भव्य सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम ने नये बैच के भावी नर्सिंग प्रोफेशनल्स के लिए एक नयी सीख, नयी शुरुआत और मानवता की सेवा का पवित्र संकल्प प्रदान किया.
प्रमुख संवाददाता, देवघर : देवघर एम्स के कॉलेज ऑफ नर्सिंग में गुरुवार को बीएससी नर्सिंग के पांचवें बैच (2025) के लिए लैंप लाइटिंग और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. संस्थान के भव्य सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम ने नये बैच के भावी नर्सिंग प्रोफेशनल्स के लिए एक नयी सीख, नयी शुरुआत और मानवता की सेवा का पवित्र संकल्प प्रदान किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यकारी निदेशक व सीइओ प्रो (डॉ) नितिन एम गंगाने उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि नर्सिंग केवल एक पेशा नहीं, बल्कि जीवन-भर मानवता के लिए समर्पित रहने की जिम्मेदारी है. उन्होंने छात्रों से सेवा-भाव, अनुशासन, समय पालन और रोगियों के प्रति करुणा को अपने कार्य का मूल मंत्र बनाने की अपील की. डॉ गंगाने ने नये बैच को स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में तकनीक, सहानुभूति और प्रोफेशनलिज़्म के संतुलन को अपनाने की सलाह दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्राचार्या डॉ सी वसंथा कल्याणी ने की. उन्होंने कहा कि लैंप लाइटिंग केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि फ्लोरेन्स नाइटिंगेल की विरासत को आगे बढ़ाने का गंभीर संकल्प है. यही दीपक नर्सिंग छात्रों के जीवन में सेवा, समर्पण और नैतिकता के मार्ग को प्रकाशित करता है. विद्यार्थियों ने नाइटिंगेल प्रतिज्ञा दोहराते हुए रोगी-केन्द्रित देखभाल, मानवता की सेवा और पेशे की गरिमा को कायम रखने का संकल्प लिया. झारखंड नर्सिंग काउंसिल की रजिस्ट्रार प्रतिमा लकड़ा ने कहा कि नर्सिंग एक पवित्र सेवा है, जिसमें संवेदनशीलता और जिम्मेदारी सर्वोपरि होती है. उन्होंने छात्रों को भविष्य की स्वास्थ्य सेवा व्यवस्था में बदलाव के वाहक बनने की प्रेरणा दी. कार्यक्रम में संकाय सदस्यों, छात्र और अभिभावक उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
