अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक चालक वृद्ध की मौत

सारठ थाना के सारठ-देवघर एनएच 114 ए के कुम्हराबांधी गांव के पास की घटना

By RAMAKANT MISHRA | April 21, 2025 10:14 PM

सारठ बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत सारठ-देवघर एनएच 114 ए के कुम्हराबांधी गांव के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने वृद्ध बाइक चालक की मौत हो गयी. घायल को सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. घटना सोमवार देर शाम की है. मृतक की पहचान मधुपुर के सुगापहाड़ी गांव निवासी 60 वर्षीय हासिम शेख के रूप में की गयी है. दरअसल, अज्ञात वाहन ने बाइक में धक्का मारकर भाग निकला. वाहन के धक्के से बाइक चालक सड़क पर गिरकर बेहोश हो गया. आनन-फानन में पुलिस ने उसे उठाकर सीएचसी पहुंचाया, जहां ऑन ड्यूअी चिकित्सक ने जांच के बाद शख्स को मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारठ के कुम्हराबांधी गांव के पास अज्ञात वाहन ने एक बाइक को धक्का मार दिया. घटना की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण जमा हो गये. इसी बीच गश्ती दल के एएसआइ आर बी सिंह गुजर रहे थे. सड़क किनारे भीड़ देख गश्ती दल ने वाहन को रोका और सड़क किनारे गिरे बाइक चालक को ग्रामीणों की मदद से उठाकर सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस ने मृतक के मोबाइल से उनके परिजनों को घटना की सूचना दी. वहीं, सूचना पाकर परिजन पहुंच और शव को ले गये. ————- सारठ थाना के सारठ-देवघर एनएच 114 ए के कुम्हराबांधी गांव के पास की घटना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है