Deoghar news : फुटबॉल, रस्साकशी व वॉलीबाल प्रतियोगिता में दिखा रोमांच, देवघर ने जीते कई खिताब

देवघर में खेलो झारखंड प्रतियोगिता संपन्न हुई. उत्साह के साथ खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में कौशल दिखाया. प्रतियोगिता 10 से 19 सितंबर तक केकेएन स्टेडियम व आरमित्रा हाइस्कूल में संपन्न हुई.

By AJAY KUMAR YADAV | September 19, 2025 9:27 PM

वरीय संवाददाता, देवघर. जिलास्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता देवघर में 10 सितंबर से 19 सितंबर तक केकेएन स्टेडियम व आरमित्रा हाइस्कूल में संपन्न हुई. प्रतियोगिता में जिले के सभी 10 प्रखंडों की टीमों ने हिस्सेदारी की. खेलों में फुटबॉल, वॉलीबाल, टग ऑफ वॉर (रस्साकशी), घोष दल (बैंड) प्रतियोगिता के साथ ही कुश्ती और शतरंज का जिला स्तरीय ट्रायल भी संपन्न हुआ. फाइनल मुकाबलों में अंडर-14 बालक फुटबॉल वर्ग में देवघर ने पालोजोरी को 3-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया.

अंडर-14 बालिका वर्ग रसाकशी व अंडर-17 बालिका रसाकशी में देवघर ने मोहनपुर को पराजित कर विजेता का स्थान प्राप्त किया. अंडर-19 बालिका वर्ग रसाकशी का विजेता भी देवघर रहा, जबकि अंडर-19 बालक वर्ग रस्साकशी का खिताब मधुपुर की टीम ने जीता. घोष दल (बैंड) में प्रथम स्थान मधुपुर और द्वितीय स्थान सारठ को मिला. वहीं वॉलीबाल अंडर-17 बालक वर्ग में देवघर और पालोजोरी संयुक्त विजेता घोषित किए गये. कुश्ती का जिला स्तरीय ट्रायल भी कराया गया, जिसमें विभिन्न भार वर्गों में बालक व बालिकाओं का चयन हुआ. इस दौरान कुश्ती जिला एसोसिएशन देवघर के सचिव संजीव झा सहित अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. प्रतियोगिता के सफल आयोजन में शिक्षा परियोजना के एडीपीओ संजय कापड़ी, एपीओ संजय कुमार व अलका कुमारी समेत सभी प्रखंडों के बीपीओ उपस्थित रहे. शारीरिक शिक्षकों और रेफरियों ने पूरे निष्पक्षता से अपनी भूमिका निभायी. अंतिम दिन खेल मैदान का माहौल उत्साहपूर्ण रहा.

हाइलाइट्स

॰अंडर-14 बालक फुटबॉल वर्ग में देवघर ने पालोजोरी को 3-1 से हराया ॰जिलास्तरीय खेलो झारखंड में देवघर का दबदबा, कई वर्गों में रहा विजेता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है