खेलो झारखंड प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं में दिखाया दमखम
देवीपुर में खेलो झारखंड प्रतियोगिता का हुआ समापन
देवीपुर. बीइइओ संत मर्सी टुडू के निर्देश पर खेलो झारखंड प्रतियोगिता 2025 दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को किया गया. इस प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-17, अंडर-19 के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. एथलेटिक्स खेल में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 600 मीटर, 3000 मीटर एवं 6000 मीटर का दौड़ कराया गया. इसके अलावा लंबी कूद, ऊंची कूद, चक्का फेंक, गोला फेंक एवं रिले रेस का भी आयोजन किया गया. इस अवसर पर विजेताओं को प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि मुकेश प्रसाद यादव, जेएमएम जिला उपाध्यक्ष तेजनारायण वर्मा, सीआरपी सुधांशु शेखर यादव, वरुण प्रसाद, जपेस्वर दास, अभिषेक सिंह, लेखापाल कृष्ण कुमार शर्मा, अमित रंजन, बीआरपी धर्मेंद्र शर्मा, लव मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार, रिसोर्स शिक्षिका शोभा कुमारी समेत शिक्षक मो मंजर हुसैन, मुकेश मंडल, अवधेश प्रसाद यादव, देवनारायण दास, कपिलदेव दास, राजेंद्र रजक, मधुस्मिता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
