सारवां : करमा गीतों से गुंजायमान हुआ क्षेत्र

धूमधाम से मनाया गया करमा पर्व, सामूहिक नृत्य गीत का बांधा समां

By LILANAND JHA | September 3, 2025 8:47 PM

सारवां. प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से करमा पर्व मनाया गया. इस अवसर पर बहनों ने गांव की चौपाल व घरों में पारंपरिक परंपरा के अनुसार कुरूम वृक्ष की डाली स्थापित कर आकर्षक रूप सजाया गया और उक्त स्थान पर जावा डाली रख फल-फूल के साथ विभिन्न प्रकार के नेवैद्य चढ़ाकर अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करम देव और धरम देव से महिलाओं ने की. वहीं, करमा गीत से क्षेत्र गुंजायमान हो गया. प्रखंड के झिकटी, मानिगढ़ी, लाखोरिया, बधनी, बढ़ैता, पहारिया, रतूरा, बैजनाथपुर, मंझीलाडीह, भंडारो, बलिडीह, ऊपरठाढ़ी, मठटिकुर, खैरखुटी, तुरुकडीहा, कानूडीह, भदियारा, भूरकुंडा, देवपहरी, तेलियाडीह, डहुवा, जगमंडीह, टूहियो आदि गांवों में हर्षोल्लास के साथ करमा पर्व मनाया गया. महिलाओं ने रात्रि जागरण कर सामूहिक रूप से नृत्य और गीतों का गायन किया. हाइलार्ट्स : धूमधाम से मनाया गया करमा पर्व, सामूहिक नृत्य गीत का बांधा समां

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है