Deoghar News : बाबा बैद्यनाथ की शरण में कंगना रनौत, कहा : बाबा का दर्शन का धन्य हो गयी
प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री सह हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत सोमवार को बाबा दरबार पहुंची. उन्होंने बाबा बैद्यनाथ धाम में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की.
संवाददाता, देवघर : प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री सह हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत सोमवार को बाबा दरबार पहुंची. उन्होंने बाबा बैद्यनाथ धाम में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. दोपहर करीब दो बजे मंदिर पहुंचने पर उन्हें प्रशासनिक भवन ले जाया गया, जहां पांच वैदिक पंडितों ने षोड्शोपचार विधि से बाबा बैद्यनाथ की पूजा करायी. इसके बाद उनके पुश्तैनी पुरोहित द्वारा संकल्प पूजा कर कंगना रनौत को मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कराया गया. उन्होंने बाबा बैद्यनाथ पर गंगाजल, दूध, दही, गुड़, मधु, अबीर, अक्षत अर्पित कर विधिवत पूजा की. साथ ही फुलेल, इत्र, चंदन, फूल, बेलपत्र और नैवेद्य अर्पित कर पूजा संपन्न की. इसके बाद उन्होंने मां पार्वती, मां काली सहित देवी शक्ति की भी आराधना की. मंदिर परिसर में मंत्रोच्चार के बीच बाबा बैद्यनाथ और मां पार्वती की आरती के साथ पूजा का समापन किया गया. पूजा के बाद पत्रकारों से बातचीत में सांसद कंगना रनौत ने हर हर महादेव का जयघोष करते हुए कहा कि वह पहली बार बाबा बैद्यनाथ के दर्शन को आयी है. दर्शन कर वह स्वयं को धन्य महसूस कर रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले नये साल 2026 में बाबा से सबके कल्याण और विश्व कल्याण की कामना करती हैं. बाबा बार-बार बुलायें, यही प्रार्थना है. साथ ही उन्होंने देशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दीं. मौके पर मंदिर मजिस्ट्रेट कमलेश कुमार, डॉ विवेक कश्यप, सुबोध कुमार, भोला भंडारी सहित कई पुलिस पदाधिकारी व जवान मौजूद थे. बासुकिनाथ धाम में भी कीं पूजा बाबा मंदिर में पूजा करने के बाद सांसद कंगना रनौत बासुकिनाथ स्थित बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में भी हाजिरी लगायी. उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच दूध से भोलेनाथ का अभिषेक किया. कंगना ने बताया कि बैद्यनाथधाम उसके बाद बासुकिनाथ मंदिर आकर अलग ही अनुभूति प्राप्त हुई. उन्होंने देश में शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की. पूजा के बाद बासुकिनाथ स्थित वन विभाग के गेस्ट हाउस में क्षणिक विश्राम के बाद परिवार व समर्थकों के साथ गंतव्य के लिए रवाना हो गयीं. हाइलाइट्स बाबा मंदिर में कंगना रनौत ने की षोड्शोपचार पूजा, नए साल में सबके कल्याण की कामना, दीं नववर्ष की शुभकामनाएं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
