Deoghar News : श्रीश्री अनुकूलचंद्र ठाकुर के पुत्र काजल दा का निधन, बेटी ने दी मुखाग्नि
सत्संग आश्रम के गुरु श्रीश्री अनुकूलचंद्र ठाकुर के पुत्र प्रचेता रंजन चक्रवर्ती उर्फ काजल दा का गुरुवार को इलाज के दौरान कोलकाता के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया. उनके निधन की खबर फैलते ही पूरे आश्रम परिसर में शोक की लहर दौड़ गयी.
संवाददाता, देवघर : सत्संग आश्रम के गुरु श्रीश्री अनुकूलचंद्र ठाकुर के पुत्र प्रचेता रंजन चक्रवर्ती उर्फ काजल दा का गुरुवार को इलाज के दौरान कोलकाता के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया. उनके निधन की खबर फैलते ही पूरे आश्रम परिसर में शोक की लहर दौड़ गयी. काजल दा एक प्रसिद्ध और सेवाभावी चिकित्सक थे. उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन मानव सेवा को समर्पित किया था. लोगों का कहना है कि वे न सिर्फ एक कुशल डॉक्टर थे, बल्कि सत्संग के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने वाले संतस्वभावी व्यक्ति भी थे. उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार ही देवघर में सत्संग आश्रम के उनके आवास परिसर में शुक्रवार को पूरे वैदिक रीति-रिवाज और मंत्रोच्चारण के बीच उनका अंतिम संस्कार किया गया. उन्हें मुखाग्नि उनकी पुत्री मीतू मां ने दी. इससे पहले स्नान और पूजा-अर्चना के बाद अनुयायी ने उनके दर्शन कर अंतिम विदाई दी. बताया जाता है कि काजल दा अक्सर कहा करते थे कि मेरी मृत्यु कहीं भी हो, लेकिन मेरा अंतिम संस्कार उसी स्थान पर हो, जहां मेरी पत्नी की अंतिम क्रिया हुई थी. उनकी इस इच्छा को शिष्यों और परिवारजनों ने पूर्ण श्रद्धा के साथ पूरा किया. अंतिम संस्कार के दौरान आश्रम परिसर में हजारों की संख्या में अनुयायी व सत्संग परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे. सभी की आंखें नम थीं और वातावरण भाव-विह्वलता से भरा हुआ था. सत्संग आश्रम से मिली जानकारी के अनुसार, काजल दा के निधन की खबर मिलते ही देशभर से उनके शिष्य और अनुयायी देवघर पहुंचने लगे हैं. उनके निधन से सत्संग परिवार ने एक दयालु, स्नेही और सेवा भाव से ओतप्रोत व्यक्तित्व को खो दिया है. हाइलाइट्स सत्संग आश्रम में उनके आवास परिसर में किया गया अंतिम संस्कार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
