झामुमो पंचायत समिति का किया गया गठन

मधुपुर के पंचरूखी मेला मैदान में मंगलवार को झामुमो पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सोहन मुर्मू की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें झामुमो पंचायत समिति गठन को लेकर विचार-विमर्श किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2025 6:41 PM

मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के पंचरूखी मेला मैदान में मंगलवार को झामुमो पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सोहन मुर्मू की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें झामुमो पंचायत समिति गठन को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से मुरली पहाड़ी पंचायत के लिए अध्यक्ष के रूप में अयूब अंसारी का चयन किया गया. जबकि सचिव बबलू हेंब्रम को बनाया गया. उपाध्यक्ष शमसुल अंसारी व मोईन खान को बनाया गया. उपसचिव असरफ अंसारी व मोबारक अंसारी को कार्यकारी अध्यक्ष हासीम अंसारी बने. इसके अलावा 15 लोगों को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया. मौके पर पूर्व प्रखंड सचिव मुर्शीद अली, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष सोहराब अंसारी, मुखिया सुधीर मंडल समेत झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है