Deoghar news : साकेत बिहार में दिनदहाड़े बड़ी चोरी, लाखों के जेवरात और नकदी गायब

नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया मुहल्ला स्थित साकेत बिहार में दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात सामने आयी है. घटना के दौरान गृहस्वामी दोपहर में बाजार गये हुए थे.

By ASHISH KUNDAN | November 11, 2025 9:13 PM

वरीय संवाददाता, देवघर. नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया मुहल्ला स्थित साकेत बिहार में दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात सामने आयी है. पंचवटी टॉवर-1 के फ्लैट नंबर-201 में रहने वाले गृहस्वामी उत्तम कुमार प्रमाणिक दोपहर में बाजार गये हुए थे. इसी दौरान मौका पाकर चोरों ने ताला तोड़कर फ्लैट में प्रवेश किया और लाखों रुपये मूल्य के जेवरात के साथ 50 हजार से अधिक की नकदी चोरी कर ली.

उत्तम कुमार के लौटते ही उन्हें ताला टूटा मिला और कमरे का सामान बिखरा हुआ दिखा. परिजनों ने तुरंत नगर थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्राथमिक जांच शुरू की. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें दो चोरों की स्पष्ट तस्वीरें कैद मिली हैं. स्थानीय लोग घटना से आक्रोशित हैं. उनका कहना है कि बहुमंजिला भवन में दिनदहाड़े चोरी होना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है. लोगों ने इलाके में पुलिस गश्ती बढ़ाने और चोरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. घटना दोपहर करीब 1:30 बजे की बतायी गयी है. गृहस्वामी उत्तम देवघर सहारा कार्यालय में मैनेजर रहे हैं. उनके मुताबिक गार्ड रहने के बावजूद घटना हुई है. दोनों चोर आराम से घुसे और पिलास व पेचकस से उनके फ्लैट के दरवाजे का लॉक तोड़कर अंदर घुसे. इसके बाद वारदात को अंजाम देकर आराम से फरार भी हो गये. जाते वक्त वे लोग चोरी कर सामान भरा बैग हाथ में लटकाते ले जाते दिखे हैं.

हाइलाइट्स

॰पंचवटी टॉवर-1 के फ्लैट में चोरों ने ताला तोड़कर की वारदात॰गृहस्वामी उत्तम कुमार प्रमाणिक बाजार गये थे, तभी चोरों ने दिया घटना को अंजाम

॰लाखों के जेवरात और 50 हजार से अधिक नकदी चोरों ने उड़ायी

॰सीसीटीवी में दो चोर कैद, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है