आवास सहायक की कार्यशैली पर लगायी फटकार
आवास कार्य को तेजी से पूरा कराने का दिया निर्देश
पालोजोरी. ब्लॉक में शनिवार को बीडीओ चंदन सिंह ने क्षेत्र में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी के लिए समीक्षात्मा बैठक की. बैठक में मुख्य रूप से आवास योजना एवं मनरेगा योजना के कार्य प्रगति की समीक्षा की गयी. बैठक में मौजूद बीपीओ, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक, जेई, कम्प्यूटर ऑपरेटरों से पंचायतवार कार्यों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इस दौरान आवास योजना के पूर्णता में लापरवाही व आवास योजना में धीमे गति को देखते हुए बीडीओ ने नाराजगी जताते हुए आवास को-ऑर्डिनेटर मुकेश गांधी को फटकार लगाते हुए कार्यशैली में सुधार लाने का निर्देश दिया. उन्होंने आवास को-ऑर्डिनेटर मुकेश गांधी को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर आवास पूर्णता प्रगति बढ़ाया जाये. साथ ही मॉनिटरिंग करते हुए कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. इसके अलावा पंचायत सचिव को जियो टैग कार्य में प्रगति लाते हुए दो दिनों के अंदर पंचायतवार आवास योजना का लाभुक रजिस्टर तैयार करें ताकि भुगतान ओर फील्ड विजिट से संबंधित कार्य को अद्यतन किया जा सके. वहीं, मनरेगा योजना के समीक्षा के उपरांत ग्राम रोजगार सेवक को 100 मानव दिवस सृजन कार्य में प्रगति बढ़ाने को कहा गया. साथ ही एएमएमएस कार्य वाली योजना में डिमांड करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा अधिक से अधिक संख्या में भौतिक रूप से पूर्ण और भुगतान पूर्ण योजना को मनरेगा एमआईएस में बंद करने का निर्देश दिया गया. साथ ही सभी लंबित एटीआर व एमआईएस को बंद करने को कहा गया. सभी जेई को एरिया आफिसर एप के माध्यम से योजनाओं को निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया. मौके पर मनेगा बीपीओ हेलेना हेंब्रम, कुमार शानू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
