आंधी-पानी से घर को हुआ नुकसान, मुआवजे की मांग

सारवां अंचल के रायबांध में हुई थी घटना

By LILANAND JHA | May 24, 2025 6:56 PM

सारवां. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रायबांध निवासी उगन मांझी ने अंचलाधिकारी राजेश साहा से क्षतिग्रस्त घर के लिए मुआवजे की गुहार लगायी है. दरअसल, बेजुकुरा पंचायत के रायबांध गांव में गत 22 तारीख को आये आंधी-बारिश में बगल में अवस्थित आम का पेड़ घर की छत पर गिर गया, जिससे एस्बेस्टस और दीवार पूरी तरह से टूटकर बर्बाद हो गया. उन्होंने कहा कि घर के क्षतिग्रस्त होने के कारण पूरा परिवार बेघर हो गये हैं. पीड़ित ने कहा कि मकान पूरी तरह से बर्बाद हो गया, जिससे उनका परिवार बेघर हो गया है. वहीं, पीड़ित ने क्षतिग्रस्त घर की मरम्मत के लिए मुआवजे की मांग की है. साथ ही पीड़ित ने उपायुक्त, मुखिया व जिप सदस्य को आवेदन देकर अविलंब मदद की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है