नहाने के दौरान तालाब में डूबने से बच्ची की मौत

सारठ प्रखंड के तालझारी गांव की घटना

By MITHILESH SINHA | September 23, 2025 9:54 PM

सारठ. थाना क्षेत्र में मंगलवार को नहाने के क्रम में तालाब में डूबने से 13 वर्षीय किशोरी की मौत का मामला सामने आया है. घटना सारठ थाना अंतर्गत कुकराहा पंचायत के तालझारी (हथडूबा ) गांव की है. दअरसल, विमल कुमार सिंह की बेटी लक्ष्मी अपनी भाभी के साथ रोज की तरह स्नान हे लिए तालाब पर गयी थी. इसी क्रम में बच्ची का पाव फिसल गया. वहीं, गहरे पानी में जाने के बचने के लिए अपनी भाभी की ओर हाथ बढ़ायी. बच्ची का हाथ भाभी के मंगलसूत्र पर पड़ा और भाभी बचाने की कोशिश की. पर बच्ची को डूबते देख हो-हल्ला किया, जिसको सुनकर ग्रामीण उत्तम सिंह, अनिल सिंह, सरलू सिंह, मुकेश हजारी, अजित सिंह, शिवम सिंह, मुनचुन सिंह, मुन्ना हजारी समेत कई ग्रामीणों के प्रयास से बच्ची को तालाब से निकाला. आनन-फानन में परिजनों व ग्रामीणों ने बच्ची को सीएचसी लाये, जहां डॉ यशोधरा नायक ने जांच कर मृत घोषित कर दिया. इससे पहले परिजनों ने सीएचसी स्टाफ से गाली-गलौज करते कहा कि अभी भी बच्ची की सास चल रही है. इसके बाद डाक्टर ने इसीजी किया. सीएचसी प्रभारी डॉ जियाउल हक ने बताया कि ग्रामीणों के हो-हल्ला को देखते हुए पुलिस को सूचना दी गयी. जबकि इसीएजी जांच कर परिजनों को दिखाया गया. बच्ची की मौत सीएचसी आने से आधे घंटे पूर्व ही हो चुकी थी. इधर, सूचना पर सारठ थाना प्रभारी सूरज कुमार पुलिस बल के साथ सीएचसी पहुंचकर ग्रामीणों व परिजनों को समझा कर कहा कि 108 एंबुलेंस मृत को पहुंचाने के लिए नहीं है. थाना प्रभारी ने अपना निजी वाहन से मृत बच्ची के शव को घर भिजवाया. हालांकि चिकित्सक ने परिजनों को बार-बार पोस्टमार्टम कराने को कहा. पर परिजन ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. वहीं, मुखिया महादेव सिंह ने परिजनों को सांत्वना देते हुए सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. हाइलार्ट्स : सारठ प्रखंड के तालझारी गांव की घटना परिजनों ने सीएचसी में किया हंगामा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है