सारठ : तालाब में डूबने से अधेड़ की मौत

सारठ के पथरड्डा ओपी क्षेत्र के गोबरशाला गांव की घटना

By RAMAKANT MISHRA | July 12, 2025 9:05 PM

सारठ बाजार. पथरड्डा ओपी क्षेत्र के गोबरशाला गांव स्थित बड़का तालाब में डूबने से एक शख्स परितोष तिवारी (47) की मौत हो गयी. बताया जाता है कि बामनगामा तिवारी टोला निवासी परितोष तिवारी कमल फूल तोड़ने के लिए तालाब में उतरा. इसी दौरान डूबने से मौत हो गयी. शनिवार सुबह 11 बजे के करीब दर्जनों ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद तालाब से मृतक के शव को बरामद किया गया. सूचना पर पहुंची पत्थरड्डा पुलिस ने बरामद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया. घटना को लेकर मृतक के परिजन सह बीजेपी नेता संतोष तिवारी ने बताया कि मृतक बीते शुक्रवार को कमल फूल तोड़ने कहकर गोबरशाला के बड़का तालाब गया था. काफी देख घर वापस नहीं लौटने पर काफी खोजबीन की गयी. इस क्रम में तालाब के पास कपड़ा चप्पल मिला. शनिवार की सुबह को ग्रामीण तालाब में उतरकर कड़ी मशक्कत से शव को वहां से निकाला. तालाब में उतरे गुंजन तिवारी, रोशन तिवारी, लक्ष्मण पांडेय, श्रवण पांडेय, रमेश तिवारी, गुड्डू तिवारी, अमित तिवारी समेत अन्य दर्जनों आसपास गांव के ग्रामीण घंटों मशक्कत करते दिखे. परिजनों ने बताया कि कमल फूल बेचकर परिवार का भरण-पोषण करता था. मृतक घर का अकेला कमाने वाला था. छोटे भाई का भी कैंसर रोग होने की वजह दो वर्ष पूर्व मौत हो गई थी. मृतक अपने पीछे पत्नी चांदनी देवी, 20 व 22 वर्षीय दो पुत्र, बुढ़ी मां और छोटे भाई की पत्नी व पुत्र को छोड़ गये हैं. मृतक की पत्नी, मां, पुत्र व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. वहीं बताया गया कि मृतक हर वर्ष सावन महीने में बामनगामा व आसपास के गांवों के तालाबों से कमल फूल तोड़कर देवघर ले जाकर बाबा मंदिर के किसी फूल दुकान में बेचता था. हाइलार्ट्स: कमल फूल तोड़ने के लिए तालाब में उतरा था शख्स, ग्रामीणों ने मशक्कत कर शव को किया बरामद सारठ के पथरड्डा ओपी क्षेत्र के गोबरशाला गांव की घटना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है