दो कारों में आमने-सामने की टक्कर, आठ घायल

भिरखीबाद मोड़-देवघर मुख्य पथ पर तिलैया मोड़ के निकट की घटना

By BALRAM | April 15, 2025 10:56 PM

मधुपुर. भिरखीबाद मोड़-देवघर मुख्य पथ पर तिलैया मोड़ के निकट मंगलवार की सुबह ऑल्टो व ओमनी के बीच आमने-सामने टक्कर हो गयी. घटना में ओमनी पर सवार आठ लोग घायल हो गये. घटना के संबंध में बताया जाता है कि ओमनी वाहन में सवार होकर सभी लोग देवघर मंदिर जा रहे थे. इसी क्रम में भीरखीबाद-देवघर मुख्य सड़क पर तिलैया मोड़ के पास विपरीत दिशा की ओर से आ रही तेज रफ्तार ऑल्टो कार व ओमनी कार के बीच टक्कर हो गई. घटना के बाद अफरा- तफरी का माहौल हो गया. ग्रामीण भी काफी संख्या में जमा हो गये. घटना की सूचना बुढ़ैई पुलिस को दिया गया. जिसके बाद बुढ़ैई पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए देवघर भेजा. घायलों की पहचान भीखन महतो, सुमित्रा देवी, विनोद महतो, सुषमा देवी, राधिया देवी, चुरामन महतो, योगेश महतो, विनय कुमार महतो के रूप में किया गया है. परिजनों ने बताया सभी लोग मुंडन कराने ओमनी कार से देवघर जा रहे थे. पुलिस ने ऑल्टो कर और ओमनी कार को जब्त कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है