शहीद नीरज चौधरी को स्कूली बच्चों ने दी श्रद्धांजलि
सारठ प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलवरना में आयोजन
सारठ. प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलवरना में शहीद नीरज कुमार चौधरी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी. शहीद नीरज कुमार चौधरी अग्निवीर के रूप में भारतीय सेना में सबसे दुर्गम क्षेत्र सियाचिन में तैनात थे. हिमस्खलन की चपेट में आकर देश सेवा करते हुए अपने दो साथियों के साथ शहीद हो गए. राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. सभी बच्चों एवं शिक्षकों ने बारी-बारी से उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार राय ने कहा कि शहीद नीरज चौधरी ने देश के लिए अपनी मातृभूमि के लिए सर्वोच्च बलिदान देकर अमर हो गए. बच्चों में देश प्रेम की भावना पैदा करने के श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर वरीय सहायक अध्यापक विश्वनाथ पंडित,ललन प्रसाद साह,राजेश्वर प्रसाद सिंह, अनिता सहाय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
