deoghar news : गोड्डा की महिला के खाते से 41000 रुपये की अवैध निकासी
महिला को आधार से मोबाइल नंबर लिंक कराने का झांसा देकर उसके एसबीआइ एकाउंट से 41000 रुपये की ऑनलाइन निकासी कर ली गयी.
देवघर. गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के आमगाछी गांव निवासी एक महिला को आधार से मोबाइल नंबर लिंक कराने का झांसा देकर उसके एसबीआइ एकाउंट से 41000 रुपये की ऑनलाइन निकासी किये जाने का मामला सामने आया है. पीड़िता स्मृति हांसदा शनिवार दोपहर बाद परिजनों के साथ मामले की शिकायत देने देवघर साइबर थाना पहुंची, जहां मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने एनसीआरबी पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत करने को कहा. इसके बाद उसके नंबर के साथ शिकायत पत्र का प्रिंट निकालकर विस्तृत जानकारी के साथ लोकल थाने में आवेदन देने को कहा. इसके बाद पीड़िता अपने घर को चली गयी. उसके मुताबिक मामला 30 मार्च का है. अज्ञात व्यक्ति ने लिंक उसे 30 मार्च को ही भेजा था, जो टच करते ही उसके एकाउंट से कई बार में 41000 रुपये की निकासी हो गयी. बैंक पहुंचकर 15 अप्रैल को उसने स्टेटमेंट निकलवाया, तब उसे अवैध निकासी की जानकारी हुई. एकाउंट में मात्र 17 रुपये बचा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
