Deoghar news : मानिकपुर सत्संग आश्रम में अनुयायियों का समागम, श्रीश्री ठाकुर व श्रीश्री बड़ मां की हुई आराधना

मानिकपुर के सत्संग आश्रम में श्रीश्री ठाकुर व बड़ मां की पूजा-अर्चना सह वनभोज कार्यक्रम में सैकड़ों अनुयायी शामिल हुए. नौ जनवरी 1969 में ठाकुर जी ने यहा वनभोज किया था.

By NISHIDH MALVIYA | January 9, 2026 9:35 PM

प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह के सत्संग मानिकपुर श्रीश्री ठाकुर व श्रीश्री बड़ मां के मंदिर में शुक्रवार को अनुयायियों का समागम हुआ. इस दौरान अनुयायियों ने अनुकूल चंद्र ठाकुर व बड़ मां की पूजा-अर्चना की. इसके साथ ही प्रार्थना, कीर्तन का आयोजन किया गया. पूरे सत्संग की फूल-मालाओं से आकर्षक सजावट की गयी थी. इसके बाद वनभोज महाउत्सव का आयोजन किया गया. वनभोज में करीब 1000 लोग शामिल हुए. इस दौरान मंदिर के प्रबंधक बसंत कुमार कुशवाहा ने बताया कि श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद्र व बड़ मां अपने बच्चों के साथ पहली बार 31 मार्च 1952 में मानिकपुर भ्रमण के लिए आये थे. ठाकुर जी को यह स्थान काफी पसंद आयेा था. इसके बाद ठाकुर जी ने नौ जनवरी 1969 को वनभोज का आयोजन किया था.इसके बाद ठाकुर जी डिगरिया पहाड़ की शीतल हवा और फूलों से मोहित होकर प्रत्येक साल इस स्थान पर आने लगे. उसके बाद से आज तक नौ जनवरी के दिन यहां वन भोज का आयोजन किया जाता है. ठाकुर जी ने मानिकपुर पहुंच कर बोला था कि वनभोज प्रत्येक वर्ष के नौ जनवरी को आयोजित होगा और आने वाले समय में मानिकपुर गांव काविकास शहरी क्षेत्र की तरह होगा. वहीं देवघर से रास्ते को जोड़ा जायेगा. वनभोज में आसपास के इलाकों सहित देश के झारखंड, बिहार, महाराष्ट्र, मेघालय, बंगाल, आसाम,त्रिपुरा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश,उड़ीसा आदि राज्यों से लोग पहुंचे थे. सभी के बीच प्रसाद वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है