Shravani Mela 2025: बाबा मंदिर में श्रावणी मेला के दौरान हाईटेक सुरक्षा के इंतजाम, 11 जुलाई से गूंजेगा ‘बोल बम’

Shravani Mela 2025: श्रावणी मेला में एआई कैमरों से बाबा मंदिर की हाईटेक सुरक्षा की जायेगी. मंदिर आने वाले सभी श्रद्धालुओं का फेस स्कैन कर डाटा स्टोर किया जायेगा. मेला के दौरान वीआईपी दर्शन की अनुमति नहीं होगी. रविवार और सोमवार को कूपन व्यवस्था भी बंद रहेगी.

By Rupali Das | July 5, 2025 11:19 AM

Shravani Mela 2025: बाबा नगरी देवघर में श्रावणी मेला की तैयारी अंतिम चरण में है. 11 जुलाई से शहर में बोल बम का नारा गूंजेगा. इसे लेकर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने पुरोहित समाज के साथ एक अहम बैठक की. बाबा मंदिर के प्रशासनिक भवन में आयोजित बैठक करीब ढाई घंटे तक चली. इसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मंदिर प्रशासन, पुरोहित समाज और जिला प्रशासन के बीच सहमति बनी.

डीसी ने की बैठक की अध्यक्षता

बैठक की अध्यक्षता करते डीसी

बैठक की अध्यक्षता डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने की. उन्होंने स्पष्ट किया कि मेला संचालन में किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं होगी. इस बार हाई रिजोल्यूशन एआई कैमरे से सुरक्षा होगी. वीआइपी को विशेष दर्शन नहीं मिलेगा और भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गयी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बिजली संकट का मामला उठाया

बैठक में उपस्थित पुरोहित समाज

बताया गया कि श्रावणी मेले में आने वाले 80 प्रतिशत भक्त पुरोहितों के घरों में रुकते हैं. ऐसे में बिजली, पानी, साफ-सफाई, स्वास्थ्य केंद्र में दवाइयों और चिकित्सकों की व्यवस्था को लेकर विशेष ध्यान दिए जाने की मांग उठी. सभा के अध्यक्ष डॉ सुरेश भारद्वाज ने मेंटेनेंस के नाम पर बिजली संकट का मामला उठाया.

अधिकारियों से साथ साझा करें नंबर

इस पर डीसी ने कार्यपालक अभियंता को जवाब देने का निर्देश दिया. साथ ही सभी अधिकारियों को सभा के पदाधिकारियों के साथ कोआर्डिनेट करने और अपना संपर्क नंबर साझा करने को कहा. डीसी ने कहा कि उनके कार्यकाल में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी और हरेक अधिकारी को अनजान नंबर से भी फोन कॉल आने पर रिसीव करना होगा.

इसे भी पढ़ें झारखंड हाइकोर्ट का बड़ा फैसला, 750 व्याख्याताओं की नियुक्ति मामले में दायर याचिकाएं खारिज

सभी दर्शनार्थियों का चेहरा होगा स्कैन

इधर, एसडीएम सह मंदिर प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि इस बार मेले में सुरक्षा के लिए हाई रेजोल्यूशन कैमरे व एआई का उपयोग किया जायेगा. मंदिर के पांचों प्रवेश द्वारों पर एआई स्कैनर कैमरे लगाये जायेंगे, जिससे हर दर्शनार्थी का चेहरा स्कैन कर डाटा प्रशासन के पास सुरक्षित रहेगा. वीआईपी के लिए विशेष दर्शन की अनुमति नहीं होगी. साथ ही रविवार और सोमवार को कूपन व्यवस्था भी बंद रहेगी.

इसे भी पढ़ें

Shibu Soren: दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तबीयत में सुधार, हाल-चाल जानने अस्पताल पहुंचे कई नेता

Muharram: मुहर्रम पर रांची में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 1000 जवान होंगे तैनात, ड्रोन और CCTV से निगरानी

वाह रे कांग्रेस! जगदीश चचा बने नगदीश, कार्यालय में सीनियर नेता के बोर्ड लगाने पर जमकर विवाद